सिंदूर - सुहागन स्त्रियाँ माँग में सिंदूर क्यों लगाती हैं ?
Sindoor - Why do married women apply sindoor in their hair parting?
आलेख © कॉपीराइट - साधक प्रभात (Sadhak Prabhat)
सिंदूर - सुहागन स्त्रियाँ माँग में सिंदूर क्यों लगाती हैं ?
माँग में जिस स्थान पर सिंदूर लगाया जाता है, वह स्थान ब्रह्मरंध्र और अधिम नामक मर्म के ठीक उपर का भाग है। स्त्री के शरीर में यह भाग पुरुष की अपेक्षा विशेष कोमल होता है। उसकी सुरक्षा के लिए सिंदुर का विधान है। सिंदूर में पारा होता है जो स्त्री के शरीर में स्थित वैद्युतिकी उत्तेजना को कंट्रोल में रखता है। इससे चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती ।
***********