× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

हर समस्या के समाधान के लिए सरल ज्योतिषी उपाय टोटके

आलेख © कॉपीराइट - साधक प्रभात (Sadhak Prabhat)
 
बुधवार व्रत budhavaar vrat

जीवन में समस्या आने पर सबसे पहले मन में झांकें कि कौन सी ऐसी बात है जो आपको मूल रूप से समस्या दे रही है। हो सकता है इस समस्या के पीछे कोई व्यवहार हो या फिर विचार या भाव हो। इन विचारों, व्यवहारों अथवा भावों के पीछे का कारण पूर्वजन्म के कर्म का फल अथवा आपके जीवन पर ग्रहों का पड़ रहा प्रभाव हो। इस परिस्थिति में समस्या के समाधान हेतु ज्योतिषिये रूप से कुछ टोटकों का अचूक विधान है जो समस्या के निराकरण में बेहद कारगर होता है।

धन प्राप्त करने के लिए टोटके

आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए कपूर-लौंग जलाएं -

आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिये रात को सोने से पहले चांदी की कटोरी में 5 लौंग और 3 कपूर को एक साथ जला लें। । इसके बाद माता लक्ष्मी की आराधना करें। ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती और आर्थिक स्थिति ठीक होती है। इसके अलावा आप 5 कौडियां और 5 लौंग लेकर किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर, माता लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवाने के बाद, अपने घर के धन स्थान में रख दें। अमावस्या या पूर्णिमा की रात्रि को 11 या 211 लौंग को कपूर के साथ जला दें। इसके बाद माता लक्ष्मी की आराधना करें। इससे रुका हुआ धन वापस मिलेगा साथ ही धन प्राप्ति के रास्ते भी खुलेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में आने वाली बाधाएं दूर करने के लिये कपूर के छह टुकड़े और लौंग के 36 टुकड़े देवी माता पर चढ़ाने से दूर होती है।

घर में आर्थिक तंगी रहती है तो माता लक्ष्मी को गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी पूजा में अर्पित करें।

शुक्रवार के दिन लाल कपड़े में जीरा बांधकर लक्ष्मी जी को चढ़ाएं, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

पैसों की तंगी ख़त्म करने के लिए क्या करें ?

सोमवार के दिन बेलपत्र के 5 पत्ते शिवलिंग पर अर्पित करें और उन पत्तों को अपने पर्स में या पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें। इससे आपके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी। बेलपत्र के उपाय से पाप और दरिद्रता से भी छुटकारा मिलता है।

धन तथा समृद्धि बनी रहे इसके लिए क्या करें ?

किसी भी पूर्णिमा या अमावश्या तिथि के दिन रात्रि में 11 बजे के बाद पानी वाला एक छोटा नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें, एवं दीपावली के दूसरे दिन किसी नदी में इसे विसर्जित कर दें, ऐसा करने से माता महालक्ष्मी लंबे समय तक आपके घर में निवास करती हैं, विसर्जित करने के बाद दूसरा नारियल तिजोरी में रख सकते हैं, इससे घर में धन तथा समृद्धि बनी रहती है, साथ ही कई प्रकार की समस्याएं खुद ही दूर हो जाती हैं ।

व्यापार तथा नौकरी में उन्नति के लिए क्या करें ?

इसके लिए राहु - केतु को हमेशा ठीक रखना चाहिए। राहु - केतु ग्रह का खराब प्रभाव दूर करने के लिये घर में ठोस चांदी से बनी हाथी की मुर्ति रखें। इससे व्यापार और नौकरी में उन्नति होती रहती है।

अपना मुख घर, ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार से भीतर की ओर करके दालचीनी के चूर्ण को घर, ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार पर रखकर उड़ा दें। इससे नौकरी-व्यवसाय में तरक्की आती है।

बृहस्पतिवार के दिन 5 हरी इलायची को पीले कपड़े में बांधकर दान करें तथा 5 हरी इलायची को अपने पर्स में रखें। इससे दरिद्रता दूर होती है और घर पर सुख-समृद्धि आती है। अगर शुक्र ग्रह के कारण आर्थिक दिकक्त आ रही है तो शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए 2 हरी इलायची को पानी में उबालकर आर्थिक दिकक्त दूर होने तक इस जल से स्नान किया करें।

अगर शनि की ढैय्या के कारण आर्थिक तंगी हो रही है तो काली मिर्च और 11 रुपये को काले कपड़े में बांधकर दान देना चाहिए तथा घर के किसी कोने में काली मिर्च के 7-8 दानें रख दें। इस उपाय से स्थिति ठीक होने लगती है।

अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव महशूस होता हो और घर की समृद्धि, सुख-शांति समाप्त हो गई हो तो सप्ताह में एक दिन छत या आंगन में पीली सरसों का छीटें। साथ हीं चांदी की कटोरी में पीली सरसों और कपूर जलाएँ। इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

अपनी आर्थिक समृद्धि को हमेशा बनाये रखने के लिए गोमती नदी में मिलने वाली गोमती चक्र पत्थर को अपने घर में सिंदूर की डिब्बी में रखनी चाहिए। अगर तिजोरी में रखनी हो तो 11 गोमती चक्र पीले वस्त्रों में लपेटकर रखनी चाहिये

सुख-समृद्धि लिए हमेशा पहली रोटी गाय के लिए और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालनी चाहिए।

अपनी परेशानियों से छुटकारा पाना हो तो नियमित रूप से चींटी और पक्षियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करनी चाहिए।

नौकरी या व्यापार में तरक्की के लिए नियमित रूप से सुबह के समय पीपल, बरगद, नीम और केले इनमें से किसी भी पेड़ को जल अर्पित करना चाहिए।

स्वास्थय संबंधी समस्याओं को दूर करने के टोटके

कपूर और लौंग को जलाने से क्या होता है?

घर में लौंग के साथ कपूर जलाने से परिवार के सदस्य रोग मुक्त रहते हैं। साथ ही घर में रोगों के पनपने की आशंका भी कम होती है। रोजाना घर में कपूर के साथ लौंग जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इससे घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है।

स्वास्थय संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए बेलपत्र का कैसे प्रयोग करते हैं?

स्वास्थय संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए 108 बेलपत्र को चंदन में डुबोकर "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है।

सरसों के तेल में लौंग डालकर जलाने से क्या होता है?

सरसों के तेल में लौंग डालकर जलाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सुख-समृद्धि आती है।

दीपक जलाते समय क्या बोलना चाहिए?

दीपक जलाते समय हमेशा इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए -
शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोस्तुते।।
दीपो ज्योति परंब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:।
दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोस्तुते।।

दीपक के नीचे चावल क्यों रखते हैं?

दीपक जलाते समय उसके नीचे चावल रखने से महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। दीपक के नीचे काले तिल या उड़द रखने से माँ काली, भैरव , शनि महाराज और दसों दिक्पाल-क्षेत्रपाल रक्षा करते हैं।

चौमुखी दीपक कब जलाना चाहिए?

चौमुखी दीपक धनतेरस के दिन शाम के समय दक्षिण दिशा में जलायी जाती है। इसे यम दीपक भी कहते हैं। यह यमराज की पूजा है।

काम में हो रही समस्या दूर करने के टोटके एवं नजर ऊतारने के टोटके -

नजर उतारने के लिए सूखी लाल मिर्च का टोटका सबसे प्रभावी माना गया है। जिस व्यक्ति या बच्चे को नजर लगी हो उसके ऊपर से 7 सूखी मिर्च और पीला सरसो को 7 बार न्योछ कर टोला-मोहल्ला, गावँ-घर , नाते-रिश्तेदारों सभी के नजर को जलने का गुहार लगाते हुए अग्नि में जला दें। सारा नजर उतर जाएगा।

नकारात्मक शक्ति को अपने ऊपर से दूर करने के लिए कुछ साबुत जीरा के दाने मुट्ठी से अपने ऊपर से सात बार उतारें और अग्नि में डाल दें।

शनिवार के दिन लौंग का दान शिवलिंग पर करने से राहु-केतु दोष कम होता है। यह दान शनिवार के दिन से लगातार 40 दिन तक करें।

घर से बाहर निकलते समय मुंह में दो लौंग रख कर निकालें तथा ईश्वर का ध्यान करने से किसी की नजर का असर नहीं होता है साथ हीं कार्यस्थल पर लौंग के कुछ अवशेष मुंह से फेंक दें। इससे कार्य सफलता होता है।

अगर किसी काम में लगातार असफलता मिल रही हो तो मंगलवार के दिन हनुमानजी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इस दीपक में दो लौंग डाल दें और इसके बाद हनुमान चालिसा का पाठ और आरती करें। लगातार 21 मंगलवार तक करें। काम में सफलता मिलाने लगेगी।

पंचमुखी हनुमान सब की मनोकामना पूर्ण करें

www.indianstates.in

***********

हर समस्या के समाधान के लिए सरल ज्योतिषी उपाय टोटके - indianstates.in