अलैंगिक प्रजनन से क्या समझते हैं?
What do you understand by asexual reproduction?
Asexual Reproduction in Hindi For Class 8, 9,10 and for Competitive Examination
जिस प्रजजन प्रक्रिया में किसी नए जीव का जन्म केवल एक पेरेंट्स द्वारा बिना युग्मक (sex cell) के मदद के हो उसे अलैंगिक प्रजनन (Asexual Reproduction) कहते हैं। उदाहरण स्वरुप अमीबा जो एककोशीय जीव हैं द्वियंगी विखण्डन (binary fission) द्वारा प्रजनन करता है। इसमें अमीब का शरीर दो भागों में बंट कर दो नए अमीबा को जन्म देता है। अलैंगिक प्रजनन का अन्य उदाहरण है यीस्ट, हाइड्रा आदि बहुकोशिकीय जीव का मुकुलन विधि (Budding method) द्वारा किया जाने वाला प्रजनन है जिसमें शरीर अनेक टुकड़ो में विभक्त होकर प्रत्येक टुकड़ा वृद्धि कर एक नए जीव में विकसित हो जाता है।
अलैंगिक जनन प्रजनन की सबसे सरल प्रक्रिया (simplest method) है जो उन जीवों में होता है जिनके शरीर का बनावट काफी सरल (simple structure) होता है। इसमें नया जन्म लेने वाला जीव अपने जन्मदाता के एकदम हु-ब-हु होता है।
#याद रखें - पौधों में जनन अलैंगिक एवं लैंगिक दोनों प्रकार से होता है।
For Class 8, 9,10,11,12 and for Competitive Examination
***********