What is the difference between Zygote, Embryo and Foetus in Hindi
जाइगोट (Zygote), एमब्रियो (Embryo) एवं फीट्स (Foetus) में क्या अंतर है?
जाइगोट का बनना (गर्भ ठहरना) गर्भावस्था की शुरुआत है जो पहले एमब्रियो एवं फिर फीट्स के रूप में विकसित होता है। करीब 38 सप्ताह में शिशु का जन्म होता है।
जाइगोट, एमब्रियो (Embryo) एवं फीट्स (Foetus) में मुख्य तीन अंतर हैं -
1. जाइगोट मेल-फीमेल गैमेट यानी स्पर्म एवं एग के मिलने से बनता है जबकि
एमब्रियो जाइगोट के लगातार कोशिका विभाजन के द्वारा बनता है एवं
फीट्स एमब्रियो के ग्रोथ (वृद्धि) एवं डेवलपमेंट (विकास) से बनता है।
2. जाइगोट एक शिशु के जन्म की प्रक्रिया का शुभारंभ है जो फेलोपियन ट्यूब में होता है जबकि
एमब्रियो युट्रस में एक अजन्मा शिशु के विकास के शुरुआती चरण को कहते हैं जो गर्भ के आठ सप्ताह तक का समय होता है एवं
फीट्स युट्रस में एक अजन्मा शिशु के गर्भ में विकास के आठ सप्ताह के बाद से जन्म होने तक के चरण को कहते हैं।
3. जाइगोट एक सिंगल सेल होता है जो साइज़ में पेन द्वारा डाले गए फुल स्टॉप (.) से भी छोटा होता है जबकि
एमब्रियो मल्टीसेल्यूलर होता है परंतु इसमें बढ़ते हुए शिशु की शारीरिक संरचना (body features) स्पष्ट नहीं होती है जबकि
फीट्स भी मल्टीसेल्यूलर हीं होता है परंतु इसमें बढ़ते हुए शिशु की शारीरिक संरचना जैसे हाथ, पैर, आंख, कान आदि स्पष्ट होते हैं।
For Class 8, 9,10,11,12 and for Competitive Examination
***********