युग्मनज या जाइगोट किसे कहते हैं?
What do you understand from zygote?
जब युग्मनज या जाइगोट निषेचित (Fertilize) डिंब (अंडाणु) को कहते हैं। जाइगोट एक कोशकीय होता है जिसमें एक केंद्रक (nucleus) होता है। इसका केंद्रक शुक्राणु (Sperm) एवं अंडाणु (Ovum) के केंद्रक के संयोजन ( combination of nuclei of sperm and Ovum) से बनता है। # Nuclei nucleus का बहुवचन है।
What is Formation of zygote and what is fertilized ovum. in Hindi For Class 8, 9,10 and for Competitive Examination
जब नर (male) एवं मादा (female) द्वारा अपनी सेक्स कोशिकाओं (sex cells) जिसे युग्मक (Gamete) भी कहते हैं, का उपयोग करके अपनी हीं प्रजाति के एक नए जीव को जन्म देते हैं तो यह प्रक्रिया लैंगिक प्रजनन (sexual reproduction) कहलाता है।
इस प्रजनन प्रक्रिया में नर का शुक्राणु या स्पर्म (sperm) जो male sex cell कहते है, मादा (Female) के अंडाणु (Egg) या डिंब (Ovum) जो Female sex cell है, से संयोगकर यानी निषेचन (fertilization) द्वारा एक नए कोशिका (cell) का निर्माण करते हैं जिसे युग्मनज या जाइगोट (zygote) कहते हैं।
Zygote एक कोशिय यानी Unit Cell होता है। इसका आकार काफी छोटा होता है। हम अपनी कलम से जो डॉट (.) डालते हैं उससे भी काफी छोटा होता है। यही जाइगोट आगे कोशिका विभाजन कर पहले भ्रुण बनता है एवं फिर कुछ हफ्तों में बच्चे के रूप में जन्म लेता है।
लैंगिक जनन मनुष्य, मछली, मेढ़क, कुत्ते एवं बिल्ली आदि में पाया जाता है। लैंगिक प्रजनन से प्राप्त बच्चे अपने माता-पिता के बिल्कुल हु-ब-हु नहीं होते। इनके गुणों में विविधता पाई जाती है। ऐसा जाइगोट में होने वाली अर्धसूत्री विभाजन (meiosis) के कारण होता है जो केवल sex cell में होने वाला विभाजन है। लैंगिक जनन में दो जीवों (नर-मादा) की सहभागिता होती है। अलैंगिक जनन की तरह कोई अकेला प्रजनन नहीं कर सकता।
For Class 8, 9,10,11,12 and for Competitive Examination
***********