What is the morning after pill? For how long should morning after pills be taken to avoid pregnancy?
मॉर्निंग आफ्टर पिल क्या होता है? गर्भ से बचने के लिये मॉर्निंग ऑफ्टर पिल्स कब तक ले लेनी चाहिये?
गर्भ से बचने के लिये मॉर्निंग ऑफ्टर पिल्स कब तक ले लेनी चाहिये?
जितनी जल्दी हो सके ले लेनी चाहिये। मॉर्निंग ऑफ्टर पिल्स (बर्थ कंट्रोल पिल्स) पहले के 24 घंटे में 95 प्रतिशत तक असरदायक होती है. धीरे धीरे इसका असर कम होने लगता है और 72 घंटों के अंदर इसका असर 60 प्रतिशत तक ही रह जाता है।
मॉर्निंग आफ्टर पिल क्या होता है?
गर्भनिरोधक गोलियों में लेवोनोर्गेस्ट्रेल नामक एक हार्मोन का प्रयोग किया जाता है। इसे मॉर्निंग आफ्टर पिल भी कहा जाता है। आपको यह गोली बिना किसी देरी के संभोग के बाद लेनी होती है। इससे आप अनचाहे गर्भ के ठहरने से खुद को बचा सकती हैं।
मॉर्निंग आफ्टर पिल कितनी बार ले सकते हैं?
आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली ('सुबह उठने वाली गोली') कितनी बार ले सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। हालाँकि, गर्भनिरोधक की नियमित विधि के रूप में बार-बार आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग करने की अनुशंसा नहीं की जाती है, क्योंकि ये केवल तभी प्रभावी होती हैं जब इन्हें ओव्यूलेशन से पहले लिया जाए।
क्या मॉर्निंग आफ्टर पिल आपके पीरियड को प्रभावित कर सकती है?
लेवोनेले या एलावन जैसी आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली लेने के बाद, आपकी अवधि समय पर या कुछ दिन पहले या देर से आने की संभावना है। इसमें एक सप्ताह तक की देरी हो सकती है और कभी-कभी इससे भी देर हो सकती है। यदि आपके मासिक धर्म में एक सप्ताह से अधिक की देरी हो गई है, तो गर्भावस्था परीक्षण करनी चाहिये।
Ipill खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है?
मॉर्निंग आफ्टर पिल दवाओं में हार्मोन का लो डोज होता है। इन कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स को 21 दिन लगातार खाने के बाद रोकने पर पीरियड आ जाता है और पीरियड्स के पांचवे दिन बाद फिर से इनको शुरू करें।
आई पिल से ब्लीडिंग कब होती है?
आई पिल के इस्तेमाल से ब्रेकथ्रू ब्लीडिंग एक सामान्य दुष्प्रभाव है। हार्मोनल गर्भ निरोधकों का उपयोग करने के पहले 3 महीनों में यह विशेष रूप से पाया गया है।
क्या दो अनवांटेड 72 दो दिन में लगातार लिया जा सकता है ?
नहीं , केवल 48 घंटों के भीतर दोबारा गोली नहीं लेना चाहिये । इससे मतली, उल्टी, ऐंठन, अनियमित रक्तस्राव आदि हो सकता है।
पीरियड पिल्स - प्रोजेस्टेरोन हार्मोन पिल्स लेने के बाद पीरियड्स पर प्रभाव क्या होता है?
जब महिलाएं प्रोजेस्टेरोन हार्मोन पिल्स गोलियां ले रही होती है, तो उसके मासिक धर्म बंद हो जाते हैं। और जब वह एक बार ये गोलियां खाना बंद कर देती हैं, तो उनका मासिक धर्म एक से तीन सप्ताह के भीतर फिर से शुरू हो जाता है।
***********