Sanatan Shakti Member
Process to become a member of Sanatan Shakti
सनातन शक्ति के सदस्य बनने की प्रक्रिया
1.आप उदार मानसिकता वाले हैं एवं अपने बहुसंख्यक कहलाने वाले खंडित तथा वास्तविक रूप से अल्पसंख्यक समाज में धर्म-सुधार क्रांति की आवश्यकता महसूस करते हैं। अपने सामाजिक नियम एवं उसकी धार्मिक व्यवस्था में युगानूकुल परिवर्तन का समर्थन करेंगे, सहयोग करेंगे।
2. योग्यता आधारित समाज निर्माण को तत्पर रहेंगे। जाति प्रथा, दहेज प्रथा एवं स्वर्ण मोह का त्याग करेंगे। कन्या भ्रुण हत्या का पुरजोर विरोध करेंगे एवं अपने स्तर पर भी समाज को इस मुद्दे पर जागरुक करेंगे।
3. स्त्रियों के प्रति सहृदय रहेंगे।
4. आप किसी भी बंद या इन जैसे नकारात्मक कृत्यों का समर्थन नहीं करेंगे। यह वास्तव में समाज के अहित में किया गया कार्य है।
5. अगर आप किसी धार्मिक आयोजन में संलग्न हैं तो हॉर्न, लाउडस्पीकर लगा कर आस-पास के घर वालों को परेशान नहीं करेंगे। ऐसा हर आयोजन धर्म के प्रति विक्षोभ पैदा करता है।
6. हम नशा का विरोध करते हैं। अतः आप नशा से विमुक्त हों, कम से कम सार्वजनिक स्थान पर पीकर दूसरों को परेशान न करें।
7. आप साफ-सफाई पसंद हैं तथा घर के आस-पास एवं सार्वजनिक स्थानों पर खुद कूड़ा नहीं फैलायेंगे। एक स्तरीय सामाजिक होने का परिचय देंगे।