सेंटक्रोमन ऑर्मेलॉक्सिफ़ेन
Centchroman Ormeloxifene
सेंटक्रोमन क्या है?
सेंट्चरोमन एक नया, स्टीरॉयड विहीन, सप्ताह में एक बार लिया जाने वाला मौखिक गर्भनिरोधक है जिसका हॉरमोनल मौखिक गर्भनिरोधक से कोई संबध नहीं। यह ओवल्युशन यानी अंडाशय से अंडा निकलने की प्रक्रिया को रोकता है और युग्मनज (zygote) को गर्भाशय के अस्तर (lining of the uterus) से जुड़ने से रोककर गर्भधारण से बचाता है।। प्रत्येक सप्ताह 30 मिलीग्राम की खुराक (एक गोली) खानी होती है। इन्हें एंटी स्टेरॉयड गर्भनिरोधक के नाम से भी जाना जाता है।
सेंटक्रोमन के उपयोग के क्या लाभ हैं?
What are the benefits of the use of cencroman?
यह सुरक्षित है और घबराहट, वजन बढने, तरल पदार्थों के अवरोधन, उच्च रक्तचाप आदि जैसे हॉरमोनल उपाय से होने वाले कुप्रभावों से मुक्त है।
सेंटक्रोमन का प्रयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में सेंटक्रोमन नहीं लेने की संस्तुति की जाती है -
(1) पीलिया या लीवर के रोग के हाल ही में हुए उपचार के कारण (Due to the recent treatment of jaundice or liver disease)।
(2) अंडाशय के रोग (Diseases of ovaries)।
(3) तपेदिक (Tuberculosis)।
(4) गुर्दे का रोग (Kidney disease)।
सेंटक्रोमन पिल्स कैसे लेने चाहिए?
इसका कोर्स 30 मिलीग्राम की एक गोली सप्ताह में दो बार तीन महीने के लिए देकर शुरू करना चाहिए। बाद में जब तक गर्भ निरोधक की जरूरत महसूस हो तब तक सप्ताह में एक गोली लेनी चाहिए। माहवारी चक्र (menstrual cycle) के पहले दिन पहली गोली ली जानी चाहिए। गोली निश्चित दिन और निश्चित समय पर ली जानी चाहिए। बाद में होने वाले माहवारी चक्र की ओर ध्यान दिए बिना डोज नियमित रूप से चलता रहना चाहिए।
सेंटक्रोमन पिल्स के कुप्रभाव क्या हो सकते हैं?
सेंटक्रोमन पिल्स के कुप्रभाव निम्न हैं –
(1) माहवारी चक्र का लम्बा हो जाना।
(2) माहवारी में विलम्ब (Delay in menstruation) - पन्द्रह दिन से अधिक विलम्ब होने पर डाक्टर से परामर्श करें कि कहीं गर्भधारण तो नहीं हो गया।
***********