× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

प्रोजेस्टिन ओनली इनजेक्टेबल डी. एम.पी.ए. नेट इन नरेथिडरोन एननथेट

Progestin Only Injectable D.M.P.A. idone Enanthat

Author © copyright - Prabhat Kumar
फीमेल कंडोम स्परमिसिडिस ओरल पिल (oral pill) मौखिक गर्भनिरोधक प्रोजेस्टिन (मिनी पिल) आपातकालीन गर्भनिरोधक प्रोजेस्टिन ओनली इंजेक्टेबल इंट्रा यूट्रीन डिवाइस IUD सेंटक्रोमन-ओरमेलोक्सिफेन महिला नसबंदी

प्रोजेस्टिन ओनली इनजेक्टेबल

प्रोजेस्टिन ओनली इनजेक्टेबल क्या होते हैं, कैसे काम करते हैं?

प्रोजेस्टिन ओनली इंजेक्शन में एस्ट्रोजन नहीं होता है। इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक ओव्यूलेशन (अण्डों के बनने को रोककर) को रोककर काम करते हैं। प्रोजेस्टिन धीरे-धीरे रक्त में छोड़ा जाता है जो अंडाशय को अंडा जारी करने से रोकता है और गर्भाशय ग्रीवा म्यूकस (cervical mucus) को गाढ़ा करता है, जिससे शुक्राणु को गर्भाशय में प्रवेश करने से रोकता है। यह इंजेक्शन दो प्रकार में उपलब्ध है- डी. एम.पी.ए. जो हर तीसरे महीने जो महिला की बांह, कूल्हे में लगाये जाते हैं और नेट इन (नरेथिडरोन एननथेट -Norethidone Enanthate) जो हर दूसरे महीने लगाये जाते हैं।

डी एम पी ए के उपयोग के क्या लाभ हैं?

डी एम पी ए के उपयोग के लाभ निम्नलिखित हैं -
(1) ये बहुत प्रभावशाली हैं।
(2) लम्बे समय तक गर्भधारण से सुरक्षा देता है और इसे बदला जा सकता है (Provides protection from pregnancy for a long time and can be changed.)।
(3) उपयोग में सरल प्रतिदिन पिल्स लेने के झमेले को दूर करता है।
(4) यह इंजे क्शन के साइड इफेक्ट से मुक्त है जैसे कि धमनियों में रक्त के थक्के बनना (blood clots in the arteries.)।
(5) इक्टोपिक गर्भ (ectopic pregnancy) से बचाता है (गर्भाशय के बाहर का गर्भ) और अंडाशय के कैंसर (ovarian cancer) से बचाता है।

डी एम पी ए के क्या कोई साइड इफेक्ट होते हैं?

डी एम पी ए का प्रयोग करते हुए कुछ महिलाओँ के माहवारी पीरियड्स में कुछ बदलाव आ जाता है। जैसे –
(1) अनियमित और असंभावित रक्त स्राव या धब्बे लगना।
(2) माहवारी रक्त स्राव (menstrual bleedin) में बढ़ाव या घटाव या बिल्कुल बन्द।
(3) अन्य सम्भावित साइड इफेक्ट है - वजन बढना, सिर दर्द, घबराहट, पेट में खराबी, चक्कर आना, कमजोरी या थकावट।
पीरियडस न होने में कोई नुकसान नहीं है और सामान्यतः पीरियडस DMPA के बन्द करने पर पुनः स्वाभाविक हो जाते हैं। यदि असामान्य रूप से भारी या लगातार रक्त स्राव हो तो डाक्टर से मिलें।

डी एम पी ए कितना प्रभावशाली है?

डी एम पी ए उतना ही प्रभावशाली है जितना कि अपनी ट्यूबों को बंधवाना। गर्भनिरोध के कई अन्य साधनों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली है जिसमें गर्भनिरोधक गोलिआं, कंडोंम और डॉयफ्राग्मस शामिल हैं पर यह एड्स या एसटीडी से सुरक्षा प्रदान नहीं करता।

क्या डी एम पी ए का प्रभाव स्थायी है?

नहीं, डी एप पी ए का प्रभाव लगभग तीन महीने तक रहता है। गर्भ से बचने के लिए इसे तीन महीने के बाद दोहराना जरूरी है। डी एम पी ए के प्रयोग को छोड़ते ही अण्डाशय अपने प्राकृतिक कार्यों को जल्द ही करने लगता है। अन्तिम बार लेने के बाद औसतान 9से 10 महीने के बाद गर्भ धारण किया जा सकता है।

डी एम पी ए किस प्रकार दिया जाता है?

डीएम पी ए काइंजेक्शन महिला की बांह, कूल्हे में लगाये जाते हैं और हर तीसरे महीने दिया जाता है।

डी एम पी ए कब शुरू करना चाहिए?

परिस्थिति कब शुरू करें।
माहवारी चक्र नियमित है। बच्चे के जन्म के बाद माहवारी के बाद पहले सात दिनों में कभी भी
यदि स्तनपान करा रही है। बच्चे के जन्म के छह सप्ताह के बाद
बच्चे के जन्म के बाद, यदि स्तनपान नहीं करा रही तुरन्त या बच्चे के जन्म के पहले छह हफ्तों के दौरान कभी भी।
गर्भपात या गर्भ गिरवाने पर पहले या दूसरे करवाए गए गर्भपात या गर्भधारण न करने के पहले सात दिन के अन्दर

डी एम पी ए के उपयोग किस महिला के लिए उपयुक्त है?

इसका उपयोग उन महिलाओं के लिए सुरक्षित है जो -
(1) स्तनपान करवा रही हैं।
(2) सिगरेट पीती हैं।
(3) जिसको कोई बच्चा नहीं है।
(4) किशोरावस्था से लेकर 40 वर्ष की आयु तक कभी भी।
(5) स्तन रोग हो तब।
(6) हल्के से माध्यम स्तर तक का उच्चरक्तचाप।

डी एम पी ए का उपयोग किन्हें नहीं करनी चाहिए?

जिन औरतों को पीलिया रह चुका हो, रक्त के थक्के बन जाते हों , अनजाने कारण से योनिपरक रक्तस्राव (unexplained vaginal bleeding), स्तनों का कैंसर या प्रजननन अंगों का कैंसर हो , गर्भधारण कर चुकी हो अथवा गर्भधारण की आशंका हो , या जिन्हें डी एम पी ए की दवाओं से एलर्जी हो उनको उपयोग न हीं करना चाहिए।

पीरियड्स शुरू होने के पहले के क्या लक्षण हैं? मासिक धर्म में होने वाले अनियमितता एवं उसके घरेलु आयुर्वेदिक उपाय
www.indianstates.in

***********

प्रोजेस्टिन ओनली इनजेक्टेबल Progestin Only Injectable