ओरल पिल (oral pill) महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक विकल्प
Combined oral contraceptive pills - COCs
ओरल पिल (oral pill) संयुक्त मौखिक गर्भनिरोधक गोलियां - सी ओ सीज (Combined oral contraceptive pills - COCs)
संयुक्त मौखिक गर्भनिरोधक गोलियां क्या होती हैं?
संयुक्त मौखिक गर्भनिरोधक गोलियां जिन्हें सामान्यतः ' द पिल -the pill ' कहा जाता है, वह औइस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन का मिश्रण है। महिलाएं इसे प्राकृतिक उर्वतकता (natural fertility) जो उनकी गर्भधारण करने की क्षमता है, को रोकने के लिए खाती हैं ।
गर्भनिरोधक गोलियां - सी ओ सीज कैसे काम करता है?
गर्भनिरोधक गोलियां - सी ओ सीज निम्न प्रकार से गर्भनिरोधक के रूप में कार्य करते हैं -
1. शरीर मे हॉरमोन के सन्तुलन को बदल देता है जिससे कि शरीर में प्राकृतिक रूप उत्पन्न हॉरमोन वाला अण्डा उत्पन्न ही नहीं हो।
2. ग्रीवा (cervix) से निसृत (secreted) म्युकस को गाढ़ा कर देता है जो कि ग्रीवा में "म्युकस प्लग (mucus plug)" बना देता है जिससे कि वीर्य (semen) गर्भ (womb) में पहुंचकर अण्डे को निषेचित (fertilize the egg) नहीं कर पाता।
3. इस पिल में गर्भाशय का अस्तर (lining of the uterus) पतला हो जाता है जिससे उर्वरित अण्डे (fertilized egg) का गर्भाशय (uterus) से सम्पर्क कठिन हो जाता है।
ओरल पिल (oral pill) कितना प्रभावशाली है?
ओरल पिल (oral pill) का उपयोग यदि सही ढंग से किया जाए तो 99 प्रतिशत से अधिक कारगर होता है। सही ढंग का अर्थ है एक भी गोली लेने से न चूकना और सही समय पर गोली लेना।
ओरल पिल (oral pill) से क्या लाभ है?
ओरल पिल (oral pill) से निम्नलिखित प्रकार के लाभ हैं -
(1) ओरल पिल (oral pill) 99 प्रतिशत से अधिक कारगर होता है और मिलन के प्राकृतिक आनंद में बाधा नहीं डालता जैसा कि कुछ लोग कंडोम के प्रयोग में महसूस करते हैं।
(3) पीरियडस अधिकतर हल्के, कम पीड़ादायक और अधिक नियमित हो जाते है। माहवारी (menstruation) से पहले वाला तनाव दूर हो जाता है।
(4) ओरल पिल लेने से स्तनों में होने वाले सुसाध्य रोगों से सुरक्षा प्राप्त होती है। oral pill provides protection from benign diseases occurring in the breasts.
(5) अण्डकोश (scrotum) में कुछ प्रकार के काइस्टस के खतरे को कम करता है (Reduces the risk of some types of cysts)।
(6) अण्डकोश और गर्भाशय में कैंसर विकास की आशंका को कम करता है (Reduces the risk of developing cancer in testicles and uterus.)।
क्या ओरल पिल से एस टी आई एवं एच आई वी एड्स से सुरक्षा प्राप्त होती है?
नहीं, इससे कोई सुरक्षा प्राप्त नहीं होती।
ओरल पिल के अन्य क्या प्रभाव हो सकते हैं?
पिल लेने वाली ज्यादातर महिलाओं पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता। परंतु कई बार कुछ महिलाओं में निम्न प्रकार के लक्ष्ण मिलते हैं -
(1) बीमार महसूस करना
(2) सिर दर्द
(3) स्तनों में सूजन (Swelling of breasts)
(4) थकावट (weariness)
(5) सेक्ससुअल भावना में परिवर्तन (Change in sexual feelings)
(6) त्वचा में बदलाव जैसे मुहाँसे और तेलीय त्वचा या त्वचा में रंजकता (पिगमैन्टेशन) Skin changes such as acne and oily skin or pigmentation .
(7) मूड में बदलाव
(8) पीरियड के बीच रक्त स्राव या धब्बे लगना (Bleeding or spotting between periods.)
कुछ प्रभाव ऐसे होते हैं जिनमें तत्काल सावधानी की जरूरत होती है। इनमें शामिल है –
(1) तेज सिर दर्द
(2) छाती में एवं पैरों में भयंकर पीड़ा (Terrible pain in chest and legs)
(3) पैरों में सूजन
(4) श्वास लेनें में कठिनाई (difficulty in breathing)
(5) यदि खांसी में खून आये
(6) दृष्टि या वाणी में अचानक खराबी (Sudden impairment of vision or speech)
(7) भुजा या पैरों में कमजोरी या नमी Weakness or dampness in the arm or leg
ओरल पिल किन परिस्थितियों में नहीं दिया जाता है ?
निम्नलिखित परिस्थितियों में पिल नहीं दिया जाना चाहिए –
(1) यदि आप किसी रक्तवाहिनी (blood vessel) से पहले थक्का (क्लॉट) आ चुका हो
(2) अत्यधिक मोटापा
(3) चल फिर न सकना (अर्थात व्हील चेयर के सहारे रहना)
(4) काबू से बाहर मधुमेह (out of control Diabetes)
(5) उच्च रक्तचाप (high blood pressure)
(6) यदि आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार को 45 वर्ष की आयु से पहले थरौमबोसिस, दिल का दौरा या लकवा (स्ट्रोक) हुआ हो। If any of your close relatives has had thrombosis, heart attack or stroke before the age of 45 years.
(7) तेज माइग्रेन
(8) यदि आप 35 वर्ष से ऊपर के हैं और धूम्रपान करते रहे हैं
(9) स्तनपान कराने वाली माताएं (Lactating mothers)
(10) अगर माइग्रेन पहले से रहने की शिकायत रही हो ।
ओरल पिल का प्रयोग कैसे होता है?
यह ओरल पिल (संयुक्त पिल) सामान्यतः 28 पिल्स के पैकेट में आता है। माहवारी चक्र के पांचवे दिन से पहले पिल लेना होता है (माहवारी के पहले दिन को पहला मानकर चलें)। The pill has to be taken before the fifth day of the menstrual cycle (considering the first day of menstruation as the first).
- जहां (स्टार्ट) शुरू लिखा है उस ओर से गोलियां लेनी शुरू करें।
- इक्कीस दिन तक हर रोज एक ही समय पर एक पिल लेते रहें।
- अन्तिम सात दिनों में आयरन रहता है। इसी दौरान माहवारी का समय हो जाता है।
- फिर से नया पैकेट लेकर शुरू करें।
यदि कोई पिल लेना भूल जायें तो क्या करें?
- यदि कोई एक पिल लेना भूल जायें तो, यह जरूरी है याद आते ही ले लें और अगला पिल पहले से निश्चित समय पर लें।
- यदि लगातार दो पिल लेना भूल जाए, दो दिन तक दो दो पिल लें और फिर पहले की तरह लेने लगें।
- यदि कोई तीन या उसके अधिक पिल लेना भूल जाए - तो पिल लेना बन्द कर दें और अगले माहवारी चक्र के शुरू होने तक कोई अन्य जन्म निरोधक लें। यदि माहवारी चक्र समय पर शुरू न हो तो डाक्टर के पास जाना जरूरी है।
यदि पिल लेते समय मितली महसूस हो तो क्या करना चाहिए?
पिल को रात के समय या खाने के साथ लें।
इसके प्रभाव स्वरूप यदि हल्का सिर दर्द हो तो उससे कैसे निपटना चाहिए?
इब्रफिन, पैरासिटामोल जैसी अन्य कोई पीड़ा निवारक दवा ले लेनी चाहिए।
***********