× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

कान के रोग - कान बहना कान का दर्द और उसका आयुर्वेदिक घरेलू चिकित्सा

Diseases of Ear - Ear discharge, pain, Hearing high Hearing lowand and its Ayurvedic Home Panchagavya treatment

पाचन तंत्र के रोगों का आयुर्वेदिक इलाज सांस के रोग कान के रोग वाणी के रोग आंखों के रोग रक्त के रोग मूत्र संस्थान के रोग त्वचा के रोग स्त्री में प्रजनन संस्थान के रोग पुरुषों में प्रजनन संस्थान के रोग

कान के रोग - Ear diseases

कान बहना और उसका आयुर्वेदिक घरेलू चिकित्सा Ear discharge and its Ayurvedic Home Panchagavya treatment)

1. नाक में गाय का घी डालें।

2. दूध में हल्दी उबालकर घी डालकर पीयें।

3. ऋतु, प्रकृति और अवस्था के अनुसार देशी गाय के गौमूत्र को सूती कपड़े को परत fold) कर छानकर पीयें। या गौमूत्र अर्क, गौमूत्र घनवटी या गौमूत्रासव या गौमूत्र हरीतकी वटी का सेवन करें।

4. गौमूत्र से गरारे करें।

5. मुँह खोलकर कान में गौमय तेल की 2-4 बूँदें डालें। गोमय तेल बनाने की विधि तिल के तेल में गोबर का रस डालकर मंद आँच पर पकायें, जब केवल तेल ही बचे, तब छानकर शीशी में भर लें।

अपथ्य : खटाई, तली चीजें, गुड़, मिर्च, गर्म मसाले, तेज हवा, दही, छाछ ।

कान का दर्द और उसका आयुर्वेदिक घरेलू चिकित्सा Ear pain and its Ayurvedic Home treatment)

1. कान का दर्द लंबे समय से हो तो ऋतु, प्रकृति और अवस्था के अनुसार देशी गायके गौमूत्र को सूती कपड़े को आठ परत fold) कर छानकर पीयें। या गौमूत्र अर्क, गौमूत्र घनवटी या गौमूत्राराच या गोमूत्र हरीतकी घटी का सेवन करें।

2. नाक में गाय का घी डालें।

3. मुँह खोलकर कान में सरसों या तिल के तेल की दो-चार बूँदें डालें।

4. कान के बाहर वातनाशक तेल लगायें।

5. कान को ढककर रखें और पंखे आदि की तेज हवा से बचें।

अपथ्य : : गैस करने वाले आहार जैसे आलू, गोभी, प्याज, फ्रिज की चीजें, बासी भोजन, मैदा, बेसन।

पथ्य : लहसुन।

ऊँचा सुनना कम सुनना) और उसका आयुर्वेदिक घरेलू चिकित्सा Hearing high Hearing low) and its Ayurvedic Home treatment)

1. नाक में गाय का घी डालें।

2. मुँह खोलकर कान में गौमय तेल की दो-चार बूँदें डालें।

3. पंखे आदि की तेज हवा से बचें।

नोट - यह वेब पेज सिर्फ पंचगव्य और गोमूत्र चिकित्सा संबंधी जानकारी प्रदान करने हेतु है। चिकित्सा हेतु प्रयोग से पूर्व किसी पंचगव्य और गोमूत्र चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

***** शरीर के रोग और उनका आयुर्वेदिक घरेलू चिकित्सा ******

***********

Diseases of Ear - Ear discharge, pain, Hearing high Hearing lowand and its Ayurvedic Home Panchagavya treatment