शनि मूल मंत्र
Shani Mool Mantra
आलेख © कॉपीराइट - साधक प्रभात (Sadhak Prabhat)
शनि मूल मंत्र
शनि मूल मंत्र का जाप करने से शनि की साढ़े साती के नकारात्मक प्रभावों को कम कर सकते हैं। इससे सुख, शांति और भरपूर लाभ मिलता है और शनिदेव की कृपा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
शनि मूल मंत्र -
ॐ शं शनैश्चराय नमः
अर्थ- शनि देव को नमन करता हूं।
शनि मूल मंत्र का जाप करने की विधि -
शनि मूल मंत्र का जाप करने का सबसे अच्छा समय प्रत्येक दिन का सुबह और शाम होता है। प्रतिदिन 108 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए। हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने मुख करके इस मंत्र का जाप करें।
***********