× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

देवी सरस्वतीका ध्यान मंत्र

Goddess Saraswati Meditation Mantra

देवी सरस्वती का ध्यान मंत्र * सरस्वती विद्या मंत्र * सरस्वती बीज मंत्र * सरस्वती मंत्र * सरस्वती कवच * सरस्वती पूजा * सरस्वती नाम मंत्र - सरस्वती अष्टोत्तर नामावली * श्रीसरस्वती स्तोत्रम् - सरस्वती स्तुती * सरस्वती स्त्रोत * द्वादश सरस्वती स्त्रोत * सरस्वती द्वादश नामावली * सरस्वती आरती * सरस्वती चालीसा * सरस्वती शाबर मंत्र * नील सरस्वती स्तोत्र * महानीला - लघुनीला सरस्वती मंत्र * ऋग्वेदोक्त सरस्वती सूक्त-मंत्र * सौभाग्य सरस्वती मंत्र
 
देवी सरस्वतीका ध्यान मंत्र देवी सरस्वती Godess Saraswati

देवी सरस्वतीका ध्यान मंत्र

आरुढा श्वेतहंसे भ्रमति च गगने दक्षिणे चाक्षसूत्रं
वामे हस्ते च दिव्याम्बरकनकमयं पुस्तकं ज्ञानगम्या।
सा वीणां वादयन्ती स्वकरकरजपः शास्वविज्ञानशब्दः
क्रीडन्ती दिव्यरूपा करकमलधरा भारती सुप्रसन्ना ॥
श्वेतपद्मासना देवी श्वेतगन्धानुलेपना ।
अर्चिता मुनिभिः सर्वेषिभिः स्तूयते सदा ॥
एवं ध्यात्वा सदा देवीं वाञ्छितं लभते नरः ॥

अर्थातः जो श्वेत हंसपर सवार होकर आकाशमें विचरण करती हैं, जिनके दाहिने हाथमें अक्षमाला और बायें हाथ में दिव्य स्वर्णमय वस्त्रसे आवेष्टित पुस्तक सुशोभित है, जो ज्ञानगम्या हैं, जो वीणावादन करती हुई और अपने हाथ की करमाला से शास्त्रोक्त बीज मन्त्रोंका जप करती हुई क्रीडारत हैं, जिनका रूप दिव्य है तथा जो अपने हाथमें कमल धारण करती हैं, वे सरस्वती देवी मुझपर प्रसन्न हों। जो देवी श्वेत कमलपर आसीन हैं, जिनके शरीर पर श्वेत चन्दन का अनुलेप है, मुनिगण जिनकी उपासना करते हैं तथा सभी ऋषि सदा जिनका स्तवन करते हैं। इस प्रकार नियमित देवी का ध्यान करके मनुष्य मनोवांछित लाभ प्राप्त कर लेता है।

मां सरस्वती के मंत्र जाप के लाभ

मां सरस्वती के ध्यान मंत्र के नियमित जाप से चंचल मन में ठहराव आता है, मन में शांति स्थापित होती है, एकाग्रता बढ़ती है, बुद्धि कुशल एवं तीव्र बनती है और स्मरण शक्ति में बढ़ोतरी होती है। यह मंत्र व्यक्ति की शैक्षिक और धार्मिक समझ को बेहतर करने में मदद करती है। इनका नित्य जाप करने और मनन करने से परिस्थितियां भी अनुकूल बनती हैं और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। इसकी वजह से पढ़ाई में एकाग्रता बनती है और मन भटकता नहीं है।

परीक्षा में सफलता और करियर में उन्नति पाने के लिए निम्न सरस्वती मंत्र में से किसी एक का नियमित जाप करें -

1. शारदायै नमस्तुभ्यं मम हृदये प्रवेशिनी, परीक्षायां उत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।

2. सरस्वत्यै नमो नित्यं भद्रकाल्यै नमो नमः। वेद वेदांत वेदांग विद्यास्तानेत्र्य एव च।
सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने, विद्यारूपे विशालाक्षी विद्यां देहि नमोस्तुते।

3. ओम ह्वीं ऐं ह्वीं सरस्वत्यै नमः।

4. नमस्ते शारदे देवी, काश्मीरपुर वासिनीं, त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में।
कंबुकंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणं भूषितां महासरस्वती देवी, जिह्वाग्रे सन्निविश्यताम।

5. ओम वागदैव्यै च विद्यम्हे कामराज्याय धीमहि, तन्नो देवी प्रचोदयात।

6. ओम शारदा माता ईश्वरी में नित समुरि तोय हाथ जोड़ अरज करूं विद्या वर दे मोय।

7. ऐं ह्वीं श्रीं वाग्वादिनी सरस्वती देवी मम जिव्हायां। सर्व विद्या देही दापय दापय स्वाहा।

***********

www.indianstates.in

देवी सरस्वतीका ध्यान मंत्र