× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

राशि के अनुसार दीपावली पूजन

Diwali worship according to zodiac sign

महालक्ष्‍मी व्रत * दिवाली धनतेरस तिथि एवं पूजन मुहूर्त * दीपावली महालक्ष्मी पूजन मूल विधि सामान्य सरल पूजा * श्री महालक्ष्मी दिवाली विशेष पूजा * दीपावली दीपमालिका पूजन * द्वार पूजन * दवात श्रीमहाकाली पूजन * लेखनी पूजन * बही खाता सरस्वती पूजन * तिजोरी-कुबेर पूजन * तुला-पूजन * श्री कुबेर उपासना विधि * दीपावली एवं धनतेरस में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए * नरक चतुर्दशी * महालक्ष्मी अष्टक * लक्ष्मी चालीसा * लक्ष्मी आरती * अष्टलक्ष्मी स्तोत्र * श्री वैभव लक्ष्मी व्रत * श्री महालक्ष्मी 108 नाम * श्री लक्ष्मी सहस्रनामावलिः (1008 नाम) * श्री लक्ष्मी सहस्रनाम स्तोत्रं * कनकधारा स्तोत्रम् * सर्वदेव कृत श्री लक्ष्मी स्तोत्रम् * इन्द्रकृत लक्ष्मी स्तोत्रम् * राशि के अनुसार माता लक्ष्मी के बीज मंत्र * राशि के अनुसार दीपावली पूजन * धन-लक्ष्मी को बुलाने के लिये वास्तु उपाय * श्राद्ध पक्ष में महालक्ष्मी व्रत * धन प्राप्त करने के तांत्रिक लक्ष्मी मंत्र उपाय * धन प्राप्ति में बाधक वास्तुदोष कैसे दूर करें * धन पाने के आसान उपाय सबसे कारगर लक्ष्मी मंत्र क्या है?
 
राशि के अनुसार दीपावली पूजन

॥ श्रीहरिः ॥

राशि के अनुसार दीपावली पूजन

Diwali worship according to zodiac sign


आलेख - साधक प्रभात (Sadhak Prabhat)

मेष राशि वालों को दीपावली के दिन शुक्र और शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए । इसके बाद घर के मंदिर में स्थापित कर नित्य पूजन करने से लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। जो लोग ऋण से त्रस्त हैं तो उन्हें दीपावली से नित्य 'ऋणमोचन मंगल स्तोत्र'' का पाठ करना चाहिए।

वृषभ राशि वालों को दीपावली की रात्रि को महालक्ष्मी यंत्र को स्थापना एवं पूजन करना चाहिए। और कमल गटटे की माला से 'ॐ श्रीं ह्लीं महालक्ष्म्यै नमः' मंत्र का 11 माला जाप करें । इसके बाद नित्य यंत्र की पूजा करके 11 बार इसी मंत्र का जप करें।

मिथुन राशि वाले दीपावली के दिन चांदी का 'श्री' बनवाकर पूजन करें और ऊं श्रीं ह्लीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र से अभिमंत्रित करके गले में धारण करें । गणेश जी और लक्ष्मी जी के संयुक्त यंत्र की दीपावली के दिन पूजा करने के पश्चात गल्ले या तिजोरी में रखने से धन का भंडार भरा रहेगा।

कर्क राशि वाले दीपावली पर सूर्य यंत्र व शुक्र यंत्र बनवा कर उनका पूजन करें। उसके बाद घर के मंदिर में स्थापित करें और नित्य पूजन करें । मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी। दीपावली के अगले दिन जब चंद्रमा दिखे, उस दिन से अगली पूर्णिमा तक हर रोज रात को केले के पत्ते पर दही-भात रख कर चंदमा को दिखाएं और मंदिर में दान करें।इससे धन प्राप्ति के प्रबल योग बनते हैं।

सिंह राशि वालों के लिए दीपावली के दिन बुध यंत्र स्थापित कर उनका पूजन करें ऊं बुं बुधाय नमः मंत्र 1100 बार जप कर यंत्र को घर के मंदिर में स्थापित करें, और नित्य पूजन करें एवं ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का 108 बार प्रतिदिन जप करें लक्ष्मी माता की असीम कृपा प्राप्त होगी।

कन्या राशि वाले दीपावली के दिन चंद्र एवं व शुक्र यंत्र का पूजन कर स्थापित करें मंत्रों से अभिमंत्रित कर घर के मंदिर स्थापित कर नित्य पूजन करें तो आर्थिक संकट दूर होता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी। दीपावली को लाजावर्त नग को चांदी में जड़वाकर लक्ष्मी के मंत्रों से अभिमंत्रित कर मध्यमा अंगुली में धारण करें।

तुला राशि के वाले दीपावली के दिन श्रीयंत्र के साथ सूर्य और मंगल यंत्र की स्थापना करनी चाहिए और प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए। इससे सभी प्रकार के दुख, रोग व दरिद्रता का नाश होता है, सभी तरह के भौतिक सुख, शांति व आनन्द प्राप्त होते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है व यश मिलता है।

वृश्चिक राशि वालों को को दीपावली पर गुरु बुध और मंगल यंत्र की पूजा करके घर के मंदिर में स्थापित कर नित्य पूजन करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। मंगल यंत्र के सम्मुख दीपावली से शुरू कर नित्य 'ऋणमोचन मंगल स्तोत्र' का पाठ करें तो शीध्र ही ऋण उतरने लगता है।

धनु राशि वालों को दीपावली पर शनि व शुक्र यंत्र पूजन कर घर के मंदिर में स्थापित करें, नित्य पूजन करें और ऊं श्रीं ह्लीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः का 108 बार जप करें मां लक्ष्मी की कृपा अवश्य प्राप्त होती है।

मकर राशि वालों को दीपावली पर मंगल यंत्र का पूजन करें और फिर घर के मंदिर में स्थापित करें। इसके नित्य पूजन करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। दीपावली के दिन से प्रतिदिन ऊं श्रीं ह्लीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः का 108 बार जप करें।

कुंभ राशि वालों को दीपावली पर गुरु यंत्र का पूजन करें और घर के मंदिर में करें। नित्य पूजन करें एवं ऊं वृं वृहस्पतये नमः इस मंत्र का 21 बार जप करें । मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। दीपावली की अमावस्या की रात से पहले आने वाले शनिवार को घर की पूरी साफ सफाई शुरू कर टूटी फूटी चीजें घर से निकाल दें और सभी सामान व्यवस्थित रखें। इससे घर में लक्ष्मी आती है।

मीन राशि वालों को दीपावली पर गुरु व मंगल यंत्र का पूजन करें, अभिमंत्रित कर घर के मंदिर में स्थापित करें। नित्य पूजन करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। दीपावली के दिन 11 हल्दी की गांठों को पीले कपड़े में रख कर ॐ वक्रतुण्डाय हुं' मंत्र का 11 माला जाप कर तिजोरी में रखें ।और रोजाना वहां दीया जलाया जाए तो व्यापार की उन्नति होने लगती है।

श्री महालक्ष्मी माई की जय

***********

www.indianstates.in

राशि के अनुसार दीपावली पूजन Diwali worship according to zodiac sign