× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

धनवान बनने के लिए तांत्रिक लक्ष्मी मंत्र उपाय

Tantric Lakshmi Mantra Remedy for become a wealthy man

महालक्ष्‍मी व्रत * दिवाली धनतेरस तिथि एवं पूजन मुहूर्त * दीपावली महालक्ष्मी पूजन मूल विधि सामान्य सरल पूजा * श्री महालक्ष्मी दिवाली विशेष पूजा * दीपावली दीपमालिका पूजन * द्वार पूजन * दवात श्रीमहाकाली पूजन * लेखनी पूजन * बही खाता सरस्वती पूजन * तिजोरी-कुबेर पूजन * तुला-पूजन * श्री कुबेर उपासना विधि * दीपावली एवं धनतेरस में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए * नरक चतुर्दशी * महालक्ष्मी अष्टक * लक्ष्मी चालीसा * लक्ष्मी आरती * अष्टलक्ष्मी स्तोत्र * श्री वैभव लक्ष्मी व्रत * श्री महालक्ष्मी 108 नाम * श्री लक्ष्मी सहस्रनामावलिः (1008 नाम) * श्री लक्ष्मी सहस्रनाम स्तोत्रं * कनकधारा स्तोत्रम् * सर्वदेव कृत श्री लक्ष्मी स्तोत्रम् * इन्द्रकृत लक्ष्मी स्तोत्रम् * राशि के अनुसार माता लक्ष्मी के बीज मंत्र * राशि के अनुसार दीपावली पूजन * धन-लक्ष्मी को बुलाने के लिये वास्तु उपाय * श्राद्ध पक्ष में महालक्ष्मी व्रत * धन प्राप्त करने के तांत्रिक लक्ष्मी मंत्र उपाय * धन प्राप्ति में बाधक वास्तुदोष कैसे दूर करें * धन पाने के आसान उपाय सबसे कारगर लक्ष्मी मंत्र क्या है?
 
 धनवान बनने के लिए तांत्रिक लक्ष्मी मंत्र उपाय

॥ श्रीहरिः ॥

धनवान बनने के लिए तांत्रिक लक्ष्मी मंत्र उपाय

दीपावली की रात तांत्रिक मंत्रो का जाप आरम्भ करने से पहले जप-स्थल पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति या तसवीर के पीछे शुभ और लाभ लिखा जाता है व इनके बीच में स्वास्तिक का चिन्ह बनाया जाता है। माता महालक्ष्मी के साथ एकदंत मंगलमूर्ति गणपति की मूर्ति या तसवीर बहुत शुभ मन जाता है। गृहस्थ को हमेशा कमलासन पर विराजित लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। पहले भगवान गणेश की फूल, अक्षत, कुमकुम, रोली, दूब, पान, सुपारी और मोदक मिष्ठान से पूजा करें । फिर इसी प्रकार माता की । अब माता का ध्यान कर संकल्प लें । फिर संकल्पित होकर कमलगट्टा के माला से माता का मंत्र के द्वारा आवाहन करें। कुबेर मंत्र के जाप में भी इन बातों का ध्यान रखें।

कुबेर मंत्र का जाप -

कुबेर धन के अधिपति यानि धन के राजा हैं। पृथ्वीलोक की समस्त धन संपदा का एकमात्र उन्हें ही स्वामी बनाया गया है। कुबेर भगवान शिव के परम प्रिय सेवक भी हैं। धन के अधिपति होने के कारण उन्हें मंत्र साधना द्वारा प्रसन्न करने का विधान बताया गया है। कुबेर मंत्र को उत्तर की ओर मुख करके ही सिद्ध किया जाता है। अति दुर्लभ कुबेर मंत्र इस प्रकार है-

ऊं श्रीं, ऊं ह्रीं श्रीं, ऊं ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वरायः नमः


इस मंत्र का दीपावली के दिन 1008 बार पाठ करें।

धन की प्राप्ति के लिए दीपावली की रात 'ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट' मंत्र का जाप -

ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट इस मंत्र का दीपावली की रात 1008 बार पाठ करें। पाठ के समय पीले वस्त्र जरूर पहने। पूरे दिन पीला पहने तो और भी अच्छा। यह मंत्र अलक्ष्मी के नाश के लिए सर्वोत्तम है । इस मंत्र को दीपावली के अलावे भी प्रति दिन 108 बार पाठ करेने से भाग्य लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

लक्ष्मी गायत्री मंत्र - इस मंत्र का दीपावली के दिन 1008 बार पाठ करें -
"ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥"

लक्ष्मी गायत्री मंत्र का अर्थ इस मंत्र में ॐ का अर्थ है ईश्वर रुप माता महालक्ष्मी से लिया गया है जो सृष्टि के पालन कर्ता भगवान विष्णु की पत्नी हैं। ऐसे में हम देवी लक्ष्मी का ध्यान करते हैं। देवी मां हमें जीवन में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दें। हम मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए उनसे प्रार्थना करते हैं कि वो हम पर अपनी कृपा बनाए रखें।

लक्ष्मी गायत्री मंत्र का जाप करने से घर व जीवन में सुख-समृद्धि आती है। सभी भौतिक सुविधाएं मिलने के साथ समाज में पद व यश की प्राप्ति होती है। रोजाना इस मंत्र का जप करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के रास्ते खुलते हैं।

स्थायी लक्ष्मी की प्राप्ति का वह मंत्र जिसको जपकर इंद्र, कुबेर भी धनपति बना -

ऊँ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।।

यह मंत्र सब प्रकार के ऐश्वर्य को देने वाला है। इस मंत्र का दिवाली की रात भर जागकर जो जप करता है अथवा इस मंत्र से आम की लकड़ी में शकर, घी , कमलगट्टे, एवं एक सौ आठ बिल्व पत्रों से हवन करता है वह लक्ष्मी की कृपा का पात्र होता हैं। सुख एवं ऐश्वर्य को प्राप्त करता है। उसे स्थायी लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

मां लक्ष्मी के काली रूप से धन प्राप्ति का तांत्रिक मंत्र -

दीपावली के दिन मां काली को खुश कर धन प्राप्ति के लिए इस मंत्र का पाठ करें

ऊं क्रिं क्रिं दक्षिणकालीकायेय नमः

जप संख्या एक लाख आठ बार । दीपावली के दिन काम से काम एक हजार आठ बार करें बाकी शेष दिनों में पूरा करें।

***********

Before starting the chanting of Tantric mantras on the night of Diwali, auspicious and beneficial words are written behind the idol or picture of Ganesha-Lakshmi at the place of chanting and a swastika symbol is drawn in between them. An idol or picture of Ekdant Mangalamurthi Ganapati with Mata Mahalakshmi is considered very auspicious. First worship Lord Ganesha with flowers, Akshat, Kumkum, Roli, Doob, Paan, Betel nut and Modak sweets. Then in the same way with the mother. Now meditate on the mother and take a resolution. Then with determination, appeal to the mother through the mantra with the garland of Kamalgatta. Keep these things in mind while chanting Kuber Mantra.

Ekdanta Mangalmurti Ganapati is worshiped along with Goddess Lakshmi. Before worshiping Lakshmiji, Lord Ganesha is worshiped with flowers, Akshat, Kumkum, Roli, Doob, Paan, Supari and Modak sweets. Then Goddess Lakshmi is also worshiped in the same way.

The mantra for attaining permanent Lakshmi, by chanting which even Kubera became wealthy -

Om Shree Hree Clean and Kamalvasinya Swaha.

This mantra is going to give all kinds of wealth. One who chants this mantra by staying awake throughout the night of Diwali or performs Havan with sugar, ghee, Kamalgatta, and one hundred and eight bilva leaves in mango wood with this mantra, he deserves the blessings of Lakshmi. Attains happiness and wealth. He gets permanent Lakshmi.

***********

www.indianstates.in

धनवान बनने के लिए तांत्रिक लक्ष्मी मंत्र उपाय Om Shree Hree Clean and Kamalvasinya Swaha.