× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

देहली विनायक पूजन

Deepawali Mahalakshmi Pujan Basic Method Mantra in Sanskrit and Hindi

महालक्ष्‍मी व्रत * दिवाली धनतेरस तिथि एवं पूजन मुहूर्त * दीपावली महालक्ष्मी पूजन मूल विधि सामान्य सरल पूजा * श्री महालक्ष्मी दिवाली विशेष पूजा * दीपावली दीपमालिका पूजन * द्वार पूजन * दवात श्रीमहाकाली पूजन * लेखनी पूजन * बही खाता सरस्वती पूजन * तिजोरी-कुबेर पूजन * तुला-पूजन * श्री कुबेर उपासना विधि * दीपावली एवं धनतेरस में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए * नरक चतुर्दशी * महालक्ष्मी अष्टक * लक्ष्मी चालीसा * लक्ष्मी आरती * अष्टलक्ष्मी स्तोत्र * श्री वैभव लक्ष्मी व्रत * श्री महालक्ष्मी 108 नाम * श्री लक्ष्मी सहस्रनामावलिः (1008 नाम) * श्री लक्ष्मी सहस्रनाम स्तोत्रं * कनकधारा स्तोत्रम् * सर्वदेव कृत श्री लक्ष्मी स्तोत्रम् * इन्द्रकृत लक्ष्मी स्तोत्रम् * राशि के अनुसार माता लक्ष्मी के बीज मंत्र * राशि के अनुसार दीपावली पूजन * धन-लक्ष्मी को बुलाने के लिये वास्तु उपाय * श्राद्ध पक्ष में महालक्ष्मी व्रत * धन प्राप्त करने के तांत्रिक लक्ष्मी मंत्र उपाय * धन प्राप्ति में बाधक वास्तुदोष कैसे दूर करें * धन पाने के आसान उपाय सबसे कारगर लक्ष्मी मंत्र क्या है?
 
देहली विनायक पूजन, देहली पूजन मंत्र - ॐ देहली विनायकाय नमः

॥ श्रीहरिः ॥

देहली विनायक पूजन, देहली पूजन मंत्र - ॐ देहली विनायकाय नमः

Dwar Vinayak Pujan, Dehali Pujan Mantra - Om Dehali Vinayakay Namah


आलेख - साधक प्रभात (Sadhak Prabhat)

देहली पूजन : इसको देहली विनायक पूजन भी कहते हैं।

पूजन सामग्री - हल्दी, कुमकुम, चावल, धूप, दीपक, गुड़ या कोई भी नैवेद्य।

दीपावली के दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान व घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर ' ॐ श्रीगणेशाय नमः' लिखें साथ ही 'स्वस्तिक चिन्ह', 'शुभ-लाभ' आदि मांगलिक एवं कल्याणकारी शब्द सिन्दूर अथवा केसर से लिखें। फिर निम्नलिखित मन्त्रों से पूजन करें -

ॐ देहली विनायकाय नमः|

गंधम समर्पयामि || (रोली लगाए)

ॐ देहली विनायकाय नमः |

पुष्पाणि समर्पयामि || (पुष्प चढ़ाये)

ॐ देहली विनायकाय नमः |

धूपं अगरपयामि || (धुप दिखाए)

ॐ देहली विनायकाय नमः |

दीपम दर्शयामि || (दीपक दिखाए)

ॐ देहली विनायकाय नमः |

नैवेद्य निवेदयामि || (प्रसाद चढ़ाये )

शास्त्रों में देहरी को महत्वपूर्ण जगह माना गया है। दहलीज लक्ष्मी का प्रवेश द्वार है। यह वो स्थान है जो घर या व्यापारिक प्रतिष्ठान में बुरी शक्तियों के प्रभाव को प्रवेश करने से रोकता है। देहरी का रोज पूजन किया जाना घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में वृद्धि करता है। देहरी पर बनाए गए शुभ मांगलिक चिह्न घर की सुख और समृद्धि में वृद्धि करते है। विवाह के बाद जब वधू यानी कि गृहलक्ष्मी घर में प्रवेश करती है तो घर के दहलीज पर अन्न का कलश रखा जाता है। अन्न समृद्धि का प्रतीक है। जिसका अर्थ है कि गृहलक्ष्मी अपने साथ समृद्धि को लिए प्रवेश करें।

श्री महालक्ष्मी माई की जय

***********

www.indianstates.in

देहली पूजन मंत्र ॐ देहली विनायकाय नमः