धन प्राप्ति में बाधक वास्तुदोष कैसे दूर करें
How to remove Vastu Dosh which hinders in becoming wealthy
॥ श्रीहरिः ॥
धन प्राप्ति में बाधक वास्तुदोष कैसे दूर करें
अमीर बनने में बाधक वास्तु दोष दूर करने के ज्योतिष व तंत्र शास्त्र में कई ऐसी वस्तुएँ बताई गई है जिन्हें घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन आने में बाधक वास्तुदोष दूर होता है
एकाक्षी नारियल :
तंत्र से लक्ष्मी पूजन में एकाक्षी नारियल का विशेष महत्व है । एकाक्षी नारियल के ऊपर आंख के समान एक चिह्न होता है, इसलिए इसे एकाक्षी (एक आंख वाला) नारियल कहा जाता है। धनतेरस या दीपावली के दिन इसे धन स्थान अथवा पूजन स्थान कहीं पर भी रख सकते हैं ।
पारद लक्ष्मी प्रतिमा :
तंत्र शास्त्र में पारद से निर्मित देव प्रतिमाओं को बहुत ही विशेष माना गया है । धनतेरस या दीपावली के दिन इस प्रतिमा की स्थापना घर के पूजन स्थान पर करें और इसकी पूजा करनी चाहिए । पारद लक्ष्मी प्रतिमा के पूजन से घर को बुरी नजर नहीं लगती।
चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति:
धनतेरस या दीपावली के दिन विधिवत पूजन के बाद चांदी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को घर के पूजा स्थल पर रखना चाहिए । प्रतिदिन पूजन से धन धान्य और शांति बनी रहती है ।
श्रीयंत्र:
शास्त्रों में श्रीयंत्र की विशेष महिमा बतायी गयी है । इसे यंत्र राज की उपाधि दी गयी है । धनतेरस या दीपावली के दिन इसकी स्थापना घर के पूजन कक्ष में करनी चाहिए ।
मां लक्ष्मी की चरण पादुकाएं :
धनतेरस या दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की चांदी से निर्मित चरण पादुकाएं धन स्थान पर इस प्रकार रखें कि इसकी दिशा धन स्थान की ओर जाती हुई रहे । इसका अर्थ है लक्ष्मी सदैव आपके धन स्थान में ही निवास करें।
दक्षिणावर्ती शंख :
तंत्र-मंत्र में दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व है । धनतेरस या दीपावली के दिन इसे घर के पज्ञा स्थान या तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
प्रसन्नदक्षिणावर्ती शंख :
तंत्र-मंत्र में दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व है। धनतेरस या दीपावली के दिन इसे घर पूजा स्थान या तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
लघु नारियल :
ये नारियल आम नारियल से थोड़ा छोटा होता है। तंत्र-मंत्र में इसका खास महत्व है। धनतेरस या दीपावली के दिन इसकी विधि-विधान से पूजा कर लाल कपड़े में बांध कर ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहां किसी की नजर इस पर न पड़े। इस उपाय मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं।
कमल गट्टा :
कमल गट्टा कमल से निकलने वाला एक प्रकार का बीज है। चूंकि मां लक्ष्मी कमल पर ही विराजमान होती हैं। धनतेरस या दीपावली के दिन इसे घर के पूजन स्थान पर रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
कौड़ी :
लक्ष्मीजी समुद्र से उत्पन्न हुई हैं और कौडिय़ां भी समुद्र से निकलती हैं। इसलिए इसमें धन को अपनी ओर आकर्षित करने का प्राकृतिक गुण होता है। धनतेरस या दीपावली के दिन इसे धन स्थान पर रखना शुभ होता है।
मोती शंख :
मोती शंख बहुत ही चमत्कारी होता है। इसे घर में रखने से धन-संपत्ति बढ़ने लगती है और परिवारवालों के बीच सामंजस्य बना रहता है। धनतेरस या दीपावली के दिन इसे अपनी तिजोरी में रखें।
कुबेर प्रतिमा :
भगवान कुबेर समस्त संसार के धन की रक्षा करते हैं । धनतेरस या दीपावली के दिन इनकी प्रतिमा घर की उत्तर दिशा में रखें ।