सूर्य स्त्रोत इक्कीस नाम - इक्कीस नामों का आदित्य स्तोत्र
Surya Stotra twenty one names - Aditya Stotra of twenty one names

आलेख © कॉपीराइट - साधक प्रभात (Sadhak Prabhat)
सूर्य स्त्रोत इक्कीस नाम - इक्कीस नामों का आदित्य स्तोत्र
भगवान सूर्यदेव के इक्कीस नामों का आदित्य स्तोत्र का पाठ उन साधकों के लिए बहुत उपयोगी है जो सूर्य की साधना करना चाहते हैं और उनके पास समय का आभाव होता है। इस स्थिति में भगवान सूर्य के इन इक्कीस नामों का आदित्य स्तोत्र पाठ किया जाता है।
आदिदेव, आदित्य, दिवाकर, विभु तमित्रहर।
तपन, भानु, भास्कर, ज्योतिर्मय, विष्णु, विभाकर ॥
शंख, चक्रधर, रत्नहार के चूर-मुकुटधर।
लोकचक्षु, लोकेश, दुःख दारिद्र्य कष्ट हर ॥
सविता देव अनादि, सृष्टि जीवन पालन कर।
पाप तापहर, मंगलकर, मंगल-विग्रह-वर॥
महातेज, मार्तण्ड, मनोहर, महा-रोग-हर।
जयति सूर्यनारायण, जय-जय सर्वसुखाकर ॥
***********