हनुमद् अभीष्ट सिद्धि शाबर उपासना मंत्र
Hanuman Abhishta Siddhi Shabar Worship Mantra
हनुमद् अभीष्ट सिद्धि शाबर उपासना मंत्र
हनुमद् अभीष्ट सिद्धि शाबर उपासना मंत्र की उपासना ब्रह्मचर्य व्रत धारण करके देवशयनी एकादशी से देवोत्थानी एकादशी तक हनुमान जी की नीचे दिये गए विधि से नित्य पूजन एवं मंत्र पाठ करना चाहिए। शाबर मंत्र आम ग्रामीण बोलचाल की भाषा में ऐसे स्वयंसिद्ध मंत्र हैं जिनका प्रभाव अचूक होता है। शाबर मंत्र शास्त्रीय मंत्रों की भांति कठिन नहीं होते तथा ये ऐसे हर वर्ग एवं हर व्यक्ति के लिए प्रभावशाली है। थोड़े से जाप से भी ये मंत्र सिद्ध हो जाते हैं।
पूजन एवं मंत्र पाठ विधि -
अष्टगंध से 'ॐ हनुमते नमः' ये लिखकर हनुमान जी को सिन्दूर और चमेली का शुद्ध तेल तथा केशर और लाल चन्दन का गंध लगायें। कमल, केवड़ा और सूर्यमुखी के फूलों से पूजन करें। इस प्रकार तुलसी पत्र पर 'राम-राम' लिखकर भी चढ़ायें। इस प्रयोग से हनुमान जी प्रसन्न होकर अभीष्ट सिद्धि प्रदान करेंगे।