हनुमान जी के बारह नाम
Hanumaan jee ke baarah naamon kee mahima
॥ श्रीहरिः ॥
हनुमान जी के बारह नाम
1 हनुमान 2 अंजनीसुत 3 वायुपुत्र 4 महाबल 5 रामेष्ट 6 फाल्गुणसखा 7 पिंगाक्ष 8 अमितविक्रम 9 उदधिक्रमण 10 सीता शोक विनाशन 11 लक्ष्मण प्राणदाता 12 दशग्रीवदर्पहा
हनुमान जी के नाम जप लाभ:
प्रातः काल सोकर उठते ही उसी अवस्था में इन बारह नामों को ११ बार लेने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।
नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती हैं।
दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति धनवान होता है।
संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।
रात्रि को सोते समय नाम लेने वाला व्यक्ति शत्रु पर विजयी होता है।
उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जाप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दस दिशाओं एवं आकाश पाताल में भी रक्षा करते हैं।