बवासीर दूर करने का शाबर हनुमान मंत्र
Shabar Hanuman Mantra to cure piles

बवासीर दूर करने का शाबर हनुमान मंत्र
बवासीर दूर करने का शाबर हनुमान मंत्र का एक लाख जाप करना चाहिए तब जाकर सिद्ध होता है। जो व्यक्ति इसे सिद्ध कर लेता है, उसे बवासीर रोग नहीं होता। रात्रि के रखे जल को 21 बार अभिमन्त्रित कर शौच को जाएं तथा शौच के बाद अभिमंत्रित जल से गुदा को धोने से बवासीर रोग दूर होता है।
बवासीर दूर करने का शाबर हनुमान मंत्र -
ॐ काकाकर्ता कोरी करता ॐ करता से होय व रसना दशहूं स प्रकटे खूनी बादी बवासीर न होए, मंत्र जान के न बताए द्वादश ब्रह्म हत्या का पाप होय शब्द सांचा पिण्ड काचा तो हनुमान का मंत्र सांचा, फुरो मंत्र इश्वरो वाचा।