× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

श्री हनुमदादिषट् कवच

Shri Hanumdadishat Kavach

श्री हनुमत् ध्यानम् * हनुमान चालीसा * संकटमोचन हनुमानाष्टक * हनुमान बाहुक * श्री बजरंग बाण पाठ * श्रीहनुमत् स्तवन * श्री एकमुखी हनुमत् कवचम् * श्री पंचमुखी हनुमान कवच * श्री एकादशमुख हनुमद् कवचम् * श्री विचित्रवीर हनुमान स्तोत्र * श्री हनुमानजी की आरती * हनुमान साठिका * श्रीरामरक्षास्तोत्रम् * श्रीरामवन्दना * श्रीराम स्तुति * श्रीरामावतार * सुन्दरकाण्ड * हनुमत् कवच * हनुमद वडवानल स्तोत्र * श्री शंत्रुजय हनुमत स्तोत्रम् - श्री हनुमल्लांगूलास्त्र * पंचमुखी हनुमान * हनुमान जी के बारह नाम जप * श्री हनुमत् द्वादशाक्षर मंत्र * हनुमान जी को सिद्ध करने का विधान * हनुमान जी के लिए दीपदान-विधि * श्री हनुमत स्तोत्र * श्री हनुमत् स्तोत्राणि * श्री हनुमान वंदना स्तोत्र * श्री हनुमान नमस्कार स्तोत्र * श्री हनुमदादिषट् कवच प्रयोग * श्रीशत्रुघ्नकवचम् * श्री हनुमान स्तुति * दसाक्षरी हनुमान मंत्र ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा * ऋण मोचन मंगल स्तोत्र * श्रीराम प्रोक्त हनुमत् कवचम् * श्री हनुमत् महावीर मन्त्र * सर्व कार्य सिद्धि हनुमान माला मंत्र * सर्व कामनापूरक हनुमान मंत्र * शनि ग्रह के शांति के लिए हनुमान मंत्र * तनाव निवारण के लिए हनुमान मंत्र * विद्या पाने हेतु हनुमान मंत्र * हनुमत व्यवसाय वृद्धि मंत्र * हनुमत इच्छित वर अष्टदशाक्षर मंत्र * श्री हनुमान बंधन मुक्ति मंत्र * वीर्य और ब्रह्मचर्य रक्षा के लिए हनुमान मंत्र * श्री हनुमान वशीकरण मंत्र * कार्यसिद्धि के लिये हनुमान मंत्र * सर्वविघ्ननिवारण के लिये हनुमान मंत्र * सर्वदुष्टग्रहनिवारण के लिये हनुमान मंत्र * प्रेत-बाधा-निवारण के लिये हनुमान मंत्र * विष उतारने के लिये हनुमान मंत्र * शत्रु-संकट निवारण के लिये हनुमान मंत्र * महामारी, अमङ्गल, ग्रह-दोष नाश के लिये हनुमान मंत्र * वात रोग निवारण हेतु हनुमान मंत्र * प्लीहा रोग निवारक हनुमान मंत्र * उदररोग नाशक हनुमान मन्त्र * श्री हनुमत जंजीरा शाबर मंत्र * हनुमद् अभीष्ट सिद्धि शाबर उपासना मन्त्र * सर्वरोग निवारक हनुमत शाबर मंत्र * बवासीर दूर करने का शाबर हनुमान मंत्र * श्री हनुमान सिद्धि हेतु साधन एवं रीति * हनुमान चालीसा के आठ सिद्धि कौन कौन से हैं ? * श्री सीता कवच * श्री हनुमान पंचक मेवाड़ी
 
श्री हनुमदादिषट् कवच

श्री हनुमदादिषट् कवच

श्री हनुमदादिषट् कवच के बारे में श्रीमदानंद रामायण के मनोहरकांड में यह उल्लेख मिलता है। हनुमत्कवच का पाठ करने के उपरांत शत्रुघ्न कवच का पाठ करना शुभ है। फिर भरत कवच और इसके उपरांत सौमित्र कवच का पाठ करना चाहिए। अब भाग्यवर्द्धन के लिए सीता कवच का पाठ करने के बाद श्रीरामरक्षास्तोत्रम् ( श्रीराम कवच) का पाठ करना चाहिए। प्रत्येक दिन इन छह कवचों का पाठ सर्ववांछित फल प्रदान करता है। है। इन श्रेष्ठ छह कवचों को पढ़ना मोक्षसाधन का माध्यम है। इसे ज्ञात कर इनको सर्वदा पढ़ना चाहिए। अशक्त होने की स्थिति में हनुमान, लक्ष्मण, सीता व राम का कवच पढ़ना चाहिए। चार कवचों को पढ़ने का अवकाश न मिल सके तो हनुमान, सीता व श्रीराम के तीन कवच पढ़ने चाहिए। तीन कवच के पढ़ने का अवसर न मिल सके तो हनुमानश्रीराम के दो कवच पढ़ने चाहिए।

श्री हनुमदादिषट् कवच

आदौ नरैर्मारुतेश्च पठित्वा कवचं तंतः शुभम् ।
शत्रुघ्नकवचं पठनीयमिदं शुभम् ॥

पठनीयं भरतस्य कवचं परमं ततः।
ततः सोमित्रिकवचं पठनीयं सदा नरैः॥

पठनीयं ततः सीताकवचं भाग्यवर्द्धनम् ।
ततः श्रीरामचन्द्रस्य कवचं सर्वदोत्तमम् ॥

पठनीयं नरैर्भक्तया सर्ववांछितदायकम् ।
एवं षट्कवचान्यत्र पठनीयानि सर्वदा ॥

पठनं षट्कवचानां श्रेष्ठं मोक्षैकसाधनम्।
ज्ञात्वात्र मानवैर्भक्त्या कार्य च पठनं सदा ॥

अशक्तेनात्र चत्वारि पठनीयानि सादरम्।
हनुमतश्च सौमित्रेः सीताया राघवस्य च ॥

इमानि पठनीयानि चत्वारि कचानि हि।
चतुर्णा कवचानां च पठने न मानवास्य च ॥

न यद्यत्रावकारशश्चेत्तदा त्रीणि पठेन्नरः ।
मारुतेश्चात्र सीतायास्तथा श्रीराघवस्य च॥

त्रयाणां कवचानां च न पाठावसरो यदा।
पठनार्थं मानवाय तदा द्वे कवचे स्मृते ॥

मारुतेश्चात्र रामस्य सीताया राघवस्य वा।
नैकमेव पठेच्चात्र श्रीरामकवचं शुभम् ॥

अवकाशे कवचानां षट्कमेव सदा नरैः।
पठनीयं क्रमेणैव कर्तव्यो नालसः कदा ॥

यदावकाशो नास्त्येव तदा तेषां सुखाप्तये।
मया विशेषः प्रोक्तोऽयं न सर्वेषां मयेरितः॥

***********

www.indianstates.in

श्री हनुमदादिषट् कवच प्रयोग Shri Hanumdadishat Kavach Prayog