× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

आमलकी एकादशी फाल्गुन माह शुक्ल पक्ष - Amalaki Ekadashi

विष्णु का ध्यान - पंचदेव पूजन विधि * विष्णुस्मरण * श्री विष्णु सहस्र नाम स्तोत्रम् * कृष्ण जन्माष्टमी * श्री राधाष्टमी * श्री राधाष्टकम * मधुराष्टकम् * युगलाष्टकम् * गोपाल सहस्त्रनाम पाठ * एकादशी * सम्पूर्ण एकादशी व्रत सूची * भगवान विष्णु के 108 नाम * ओम जय जगदीश हरे आरती * तुलसी विवाह व्रत * भीष्मपञ्चक व्रत * क्या एकादशी को तुलसी में जल देना चाहिए? * विष्णु के पूजन में चढ़ने वाले और न चढ़ने वाले पत्र-पुष्प * श्री विष्णु शत नामावलि (विष्णु पुराण) * विष्णुरूपा गायत्री का ध्यान * अनंत चतुर्दशी * दशावतार व्रत * सप्तश्लोकी गीता हिंदी अर्थ सहित * महाद्वादशी व्रत * हरि वासर और दूजी एकादशी क्या होता है? * विष्णु पुराण * पद्म पुराण * पापमोचिनी एकादशी * कामदा एकादशी * वरुथिनी एकादशी * मोहिनी एकादशी * अपरा एकादशी * निर्जला एकादशी * योगिनी एकादशी * देवशयनी एकादशी * कामिका एकादशी * पुत्रदा पवित्रा एकादशी * अजा अन्नदा एकादशी * इंदिरा एकादशी * पापांकुशा एकादशी * रमा एकादशी * देवउठनी एकादशी या देव प्रबोधिनी एकादशी * उत्पन्ना एकादशी * मोक्षदा एकादशी * सफला एकादशी * पुत्रदा एकादशी * षटतिला एकादशी * जया एकादशी * विजया एकादशी * आमलकी एकादशी * परम एकादशी * पद्मिनी कमला एकादशी * त्रिस्पृशा एकादशी * मत्स्य द्वादशी व्रत - व्यञ्जनद्वादशी व्रत
 
आमलकी एकादशी फाल्गुन माह अगहन शुक्ल

आमलकी एकादशी फाल्गुन माह शुक्ल पक्ष - Amalaki Ekadashi

10 मार्च , 2025, सोमवार को फाल्गुन आमलकी एकादशी है।


आलेख - साधक प्रभात (Sadhak Prabhat)

आमलकी एकादशी किसे कहते हैं ? आमलकी एकादशी क्यों मनाई जाती है?

इस एकादशी का महात्म्य ब्रह्मांड पुराण में कहा गया है। आमलकी एकादशी 'फाल्गुन' महीने में मनाई जाती है, इसलिए इसे 'फाल्गुन शुक्ल एकादशी' भी कहा जाता है। उड़ीसा राज्य में, इस एकादशी को 'सरबसम्मत एकादशी' के रूप में मनाया जाता है और भगवान जग्गनाथ और भगवान विष्णु के मंदिरों में भव्य उत्सव आयोजित किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी को करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं, इसलिए कुछ क्षेत्रों में इसे 'पापनासिनी एकादशी' के रूप में भी मनाया जाता है। आमलकी एकादशी के दिन, भक्त आँवला या आमलका पेड़ (फिलैन्थस एम्ब्लिका) की पूजा करते हैं। माना जाता है कि एकादशी के शुभ दिन पर भगवान विष्णु इस वृक्ष में निवास करते हैं।

युधिष्ठिर महाराजने पूछा, "हे श्रीकृष्ण ! फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी का नाम क्या है ? यह व्रत किस प्रकारसे करना चाहिए कृपया आप बताईये ।" भगवान् श्रीकृष्णने कहा, "हे धर्मनन्दन ! प्राचीन कालमें मान्धाता राजाने वशिष्ठ ऋषिको इसके बारे में पूछा था । इसे 'आमलकी' एकादशी कहते है और जो कोईभी इस व्रतका पालन करता है उसे विष्णुलोक या वैकुंठ की प्राप्ति होती है।"

राजा मान्धाताने पूछा, "हे ऋषीवर्य ! पृथ्वीपर इस का कभी आरंभ हुआ इस विषय में आप मुझे बताईये ।"

आमलकी एकादशी कथा

वशिष्ठ ऋषि कहने लगे, "हे महाभाग ! पृथ्वीपर इस 'आमलकी' के प्रारंभ की कथा सुनो । आमलकी महान वृक्ष है जो सब पापों का नाश करता है। भगवान् विष्णु की थूक से एक चंद्रमसमान बिंदू प्रकट हुआ। वह बिंदू पृथ्वीपर गिरा उसमें से वृक्ष उत्पन्न हुआ जिसे आमलकी नाम मिला। सब वृक्षोमें यह आदिवृक्ष माना जाता है । उसी वक्त सारी सृष्टि के निर्माता ब्रह्माजीकी भी उत्पत्ति हुई। उन्हींसे सब प्रजाकी सृष्टि हुई जिसमे देवता, गंधर्व, यक्ष, राक्षस, नाग तथा पवित्र और शुद्ध हृदय वाले महर्षियों का जन्म हुआ। उनमें से देवता और ऋषिलोक विष्णुप्रिया आमलकी वृक्ष के पास आए । हे महाभाग्यवान ! उस वृक्षको देखते ही देवताओंको काफी आश्चर्य हुआ और एक दूसरे को देखकर वो विचार करने लगे, पलस आदि वृक्षोंको हम जानते है, पर इस वृक्ष को हम प्रथम बार देख रहे है। उन्हें इस स्थिती में देखकर आकाशवाणी हुई, "हे महर्षि, यह आमलकी वृक्ष है, जो श्रीविष्णु को अति प्रिय है । केवल इसके स्मरणसे गोदानका पुण्य प्राप्त होता है। हमेशा आँवला खाना चाहिए । सब पापोंको नाश करनेवाला यह वैष्णव वृक्ष है।"

तस्या मूले स्थितो विष्णुस्तदूर्ध्वंच पितामहः ।
स्कन्धे च भगवान रुद्रः संस्थितः परमेश्वरः ।।
शाखासु मुनयः सर्वे प्रशाखासुच देवताः ।।
पर्णेषु वसवो देवाः पुष्पेषु मरुतस्तथा ।।
प्रजानां पतयः सर्वे फलेष्वेव व्यवस्थिताः ।
सर्वदेवमयी ह्येषा धात्री च कथिता मया ।।

इस वृक्षके मूलमें विष्णु, अग्रभाण में ब्रह्माजी, स्कन्ध में शिवजी, शाखाओंमे मुनि, प्रशाखामें देवता, पत्तों में वसु, फुलों में मरूतगण तथा फलोंमें सब प्रजापती वास करते है। इसलिए आमलकी वृक्षको सर्वदेवमय कहा जाता है। इसलिए यह सब विष्णुभक्तोंको प्रिय है।

ऋषिने कहा, "हे अव्यक्त महापुरूष, आप कौन है ? हम आपको क्या देवता समझे ? कृपया आप हमे बताईये ।"

फिरसे आकाशवाणी हुई, "जो सभी जीवोंका कर्ता, सब भुवनोंका स्रोत है ओर विद्वान पुरूषोंकों भी अगम्य मैं वही विष्णु हूँ।" देवादिदेव भगवान् विष्णुका कथन सुनने से सभी ब्रह्मपुत्र आश्चर्यचकित होकर बडे भक्तिभावसे श्रीविष्णुकी स्तुति करने लगे। ऋषि ने कहा, "सभी जीवोंके आत्मभूत आत्मा एवं परमात्मा आपको प्रणाम करते है। जिनका कभी पतन नही होता उन अच्युतको हम नमस्कार करते है । दामोदर, यज्ञेश्वर और परमपरमेश्वर आपको हमारा प्रणाम है। आप मायापति और संपूर्ण विश्वके स्वामी है आपको हमारा वंदन है ।"

इस प्रकार ऋषियोंने की हुई स्तुति सुनने से भगवान् विष्णु प्रसन्न हुए और कहने लगे, "हे महर्षि ! मै आपको कौनसा अभिष्ट वरदान दूँ ।"

ऋषिने कहा, "हे भगवान ! आप सचमुच हमारे ऊपर प्रसन्न है तो जिस व्रत को करने से मोक्ष मिलता है वो हमे कहें।"

श्रीविष्णु ने कहा, "हे महर्षियों ! फाल्गुन शुक्ल पक्ष में अगर पुष्य नक्षत्रयुक्त द्वादशी होगी तो वो सब पापों को नष्ट करनेवाली होगी। हे द्विजवर ! उस दिन विशेष कर्तव्य करना चाहिए उसके बारे में सुनिए । आमलकी एकादशी को रातभर आमलकी वृक्षके पास जाकर जागरण करना चाहिए। उससे मनुष्य को सभी पापोंसे मुक्ति साथ ही उसे सहस्र गाय दान करनेका पुण्य भी मिलता है। हे विप्रगण ! सभी व्रतोंमें ये उत्तम व्रत है।"

ऋषियोंने पूछा, "हे भगवान् ! कृपया इस व्रत की विधि बताये। इसे कैसे पूर्ण करे? इसके अधिष्ठाता कौन है ? इस दिन स्नान, दान आदि विधि किस प्रकार करनी चाहिए ? पूजा की विधि क्या है? उसके लिए मंत्र क्या है ? कृपया यथार्थ रूप से इसका वर्णन करे।"

भगवान् श्रीविष्णुने कहा, "हे द्विजवर सुनिए ! एकादशी दिन प्रातः काल जल्दी उठे । दंतधावन करनेके बाद संकल्प करना चाहिए कि, हे पुण्डरीकाक्ष ! हे अच्युत ! आज मै निराहार एकादशी करके कल भोजन ग्रहण करूँगा। कृपया मुझे अपने चरणोंमें आश्रय दीजिए।" इस प्रकार से नियम ग्रहण करने के बाद पापी, पतित, चोर, पाखंडी, दुराचारी, मर्यादा भंग करनेवाले, गुरू पत्नीगामी इन व्यक्तियोंसे वार्तालाप न करें। अपने मन को वश में रखकर नदी, तालाब, कुआँ या घर में स्नान करे। स्नान करनेसे पूर्व शरीरको मिट्टी लगानी चाहिए । मिट्टी लगाते समय इस मंत्र को कहना चाहिए।

अश्वक्रान्ते रथक्रान्ते विष्णुक्रान्ते वसुन्धरे ।
मृत्तिके हर मे पापं जन्मकोट्यां समर्जितम् ।।

हे वसुंधरा ! आप के उपर अश्व तथा रथोंका चलना हमेशा सहन करती है । भगवान वामन देवने भी अपने पैरोंसे आपको नापा है। हे मृत्तिके, मैने करोड़ों जन्मोंमें अनेक पाप किए है कृपया उन सभी पापोंका आप हरण कीजिए।

स्नान मंत्र
त्वं मातः सर्वभूतानां जीवनं तत्तु रक्षकम् ।
स्वेदजोद्भिज्जजातीनां रसनां पतये नमः ।।
स्नातो ऽ हं सर्वतीर्थेषु हृदयप्रस्रवणेषु च ।
नदीषु देवखातेषु इदं स्नांन तु मे भवेत् ।।

हे जल अधिष्ठात्री देवी ! हे माते ! तुम सभी जीवोंका जीवन हो । वही जीवन जो स्वेदज और उद्भिज जातिके जीवोंका रक्षक है। तुम रस स्वामिनी हो, तुम्हे हमारा वंदन है । आज मैने सब तीर्थोमें, कुंडमें, तालाबमें और देवतासंबंधी सरोवर में स्नान किया है । मेरा ये स्नान उपर कहे हुए सभी स्नानोंका फल देनेवाला हो।

विद्वान पुरूषको परशुराम की सोनेकी प्रतिमा बनानी चाहिए। वो चाहे अपनी शक्ति के अनुसार एक अथवा आधे तोले की हो। स्नान के पश्चात घर में पूजा और हवन करे। उसके बाद पूजा की सभी सामग्री लेकर आमलकी वृक्ष के पास जाएँ। वृक्ष के पास की जगह की साफ-सफाई करके गोबर से लेपना चाहिए। इस प्रकार शुद्ध भूमिपर मंत्र पठनद्वारा नये कुंभ की स्थापना करे । उस कलशमें पंचरत्न तथा चंदन छोडकर श्वेत चंदनसे उसे सजाए । कंठमें फूलोंकी माला डालकर सुगंधित धूप अर्पण करना चाहिए । दीपक प्रज्वलित करे इसका उद्देश्य यही कि सभी प्रकारका मनोहर, सुशोभित दृश्य निर्माण हो । पूजा के लिए नया छाता, जूता तथा वस्त्र ले। कलशपर एक बर्तन रखकर उसमें दिव्य लाजों को भरे। उसके उपर सुवर्णमय परशुरामजीकी स्थापना करे। विशोकाय नमः कहकर उनके चरणोंकी, विश्वरूपिणे नमः कहकर उनके घुटनोंकी, उग्राय नमः कहकर उनके जंघाकी, दामोदराय नमः कहकर उनके कटिभागकी, पद्मनाभाय नमः से उदरकी, श्रीवत्सधारिणे नमः से वक्षस्थलकी, चक्रिणे नमः से उनके बायें हाथकी, गदिने नमः से दाएँ हाथकी, वैकुण्ठाय नमः से कंठकी, यज्ञमुखाय नमः से मुखकी, विशोकनिधये नमः से नासिकाकी, वासुदेवाय नमः से आंखोंकी, वामनाय नमः से ललाटकी, सर्वात्मने नमः से मस्तक तथा सभी अंगोंकी पूजा करनी चाहिए।

नमस्ते देवदेवेश जामदग्न्य नमोऽस्तु ते।
गृहणार्घ्यमिमं दत्तमामलक्या युतं हरे ।।

हे देवदेवेश्वर ! हे जमदग्निनंदन ! आपको मेरा सादर वंदन है । आमलकी के साथ इस अर्ध्य का आप स्वीकार करे ।

उसके पश्चात भक्तिभावसे जागरण करे । नृत्य, संगीत, वाद्य, धार्मिक उपाख्यान तथा श्रीविष्णु के संबंध की कथा-वार्ता करते हुए वो रात गुजारनी चाहिए। भगवान विष्णुका नामस्मरण करते हुए आमलकी वृक्ष की 108 अथवा 28 परिक्रमाएँ करे । प्रातः काल होतेही श्रीहरि की आरती करनी चाहिए। श्री परशुराम के स्वरूप में विष्णु मेरे ऊपर प्रसन्न रहे इस भावना के साथ ब्राह्मणोंकी पूजा करके वहाँकी सभी सामग्री उन्हे दान देनी चाहिए।

उसके पश्चात आमलकी वृक्ष की परिक्रमा करके स्नान करके ब्राह्मणोंको भोजन खिलाना चाहिए । उसके बाद परिवार के साथ स्वयं भोजन ग्रहण करे । ऐसा करनेसे जो पुण्य प्राप्त होता है उस विषय में सुनिए । सभी तीर्थोमें स्नान करनेसे, सभी प्रकारका दान करनेसे प्राप्त होता है वही पुण्य उपर्युक्त विधिका पालन करनेसे प्राप्त होता है। सभी यज्ञों को पूर्ण करनेसे जो पुण्य मिलता है उससे भी अधिक पुण्यप्राप्ती इस व्रत से होती है । इसमें किंचित भी संशय नही । वशिष्ठ ऋषि ने कहा, "हे राजन! इतना कहकर भगवान विष्णु अंर्तधान हो गये। तब सभी महर्षियोंने इस व्रतका पालन किया । उसी प्रकारसे आपको भी इस व्रतका अनुष्ठान करना चाहिए।"

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा, "हे राजन् ! यह दुर्धर्वव्रत सभी पापोंसे मनुष्य को मुक्त करता है।"

आमलकी एकादशी पूजन विधि (Amalaki Ekadashi pujan vidhi)

अन्य एकादशी की तरह इस व्रत का धार्मिक कर्म भी दशमी से शुरू हो जाता हैं। दशमी के दिन घर में पूजा-पाठ करें और दोपहर में नदी में तर्पण की विधि करें। ब्राह्मण भोज कराएं और उसके बाद स्वयं भी भोजन ग्रहण करें। याद रखें दशमी पर सूर्यास्त के बाद भोजन न करें। एकादशी के दिन प्रात:काल उठकर व्रत का संकल्प लें और स्नान करें। व्रत के अगले दिन यानी द्वादशी को पूजन के बाद ब्राह्मण को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा दें। इसके बाद परिवार के साथ मिलकर भोजन करें।

आमलकी एकादशी के दिन, भक्त सूर्योदय के समय उठते हैं और अपने सुबह के अनुष्ठानों से निपटते हैं। फिर वे भगवान विष्णु और पवित्र आंवले के पेड़ की पूजा करते हैं। मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्त करने के उद्देश्य से तिल और सिक्कों के साथ 'संकल्प' लिया जाता है। भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद, भक्त आमलक वृक्ष की पूजा करते हैं। वे पवित्र वृक्ष को जल, चंदन, रोली, चावल, फूल और अगरबत्ती चढ़ाते हैं। इसके बाद भक्त आमलकी पेड़ के नीचे एक ब्राह्मण को भोजन कराते हैं। यदि आंवले का वृक्ष उपलब्ध न हो तो पवित्र तुलसी के वृक्ष की पूजा की जा सकती है।

इस दिन, भक्त पूरे दिन कठोर उपवास रखते हैं और केवल आंवले से बना भोजन ही खा सकते हैं। कुछ भक्त केवल अनाज और चावल से बने भोजन से परहेज करके आंशिक उपवास भी रखते हैं। इस व्रत के पालनकर्ता को पूजा अनुष्ठान समाप्त करने के बाद आमलकी एकादशी व्रत कथा भी सुननी चाहिए।

आमलकी एकादशी के दिन भक्त पूरी रात जागते हैं और भगवान विष्णु के नाम पर भजन और कीर्तन करते हैं।

आमलकी एकादशी व्रत क्यों करते हैं? आमलकी एकादशी व्रत से लाभ -

आमलकी एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को अनंत धन और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। हिंदू किंवदंतियों के अनुसार उन्हें मोक्ष प्राप्त होगा और पुनर्जन्म के निरंतर चक्र से मुक्ति मिलेगी। भक्तों को उनके वर्तमान या पिछले जीवन में जाने-अनजाने में किए गए सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी।

आमलकी एकादशी को क्या क्या खाना चाहिए ? आमलकी एकादशी को खाने के पदार्थ :-

1. सभी प्रकारके फल, मूंगफली, मूंगफली का तेल।

2. आलू, नारियल, शक्कर, गुड, दूधसे बनाई वस्तुएँ ।

आमलकी एकादशी को क्या क्या नहीं खाना चाहिए ?

एकादशी को इस पदार्थों का खाना वर्जित है -

1. टमाटर, बैंगन, फूलगोभी,

2. हरी सब्जियाँ,

3. चावल, गेहूँ, ज्वार, दाल, मक्का इत्यादि,

4. बेकिंग सोडा, बेकिंग पावडर, कस्टर्ड,

5. दुकान के आलू वेफर्स, तली हुई मुँगफली इत्यादि,

6. शहद पूरी तरह से वर्जित

आमलकी एकादशी को क्या क्या मसाले उपयोग में लाए जा सकते हैं ?

आमलकी एकादशी को मसाले में अदरक, सैंधा नमक, काली मिर्च इत्यादि उपयोग में लाए जा सकते हैं।

***********

www.indianstates.in

आमलकी एकादशी फाल्गुन माह शुक्ल पक्ष - Amalaki Ekadashi