भगवान श्री विष्णु का स्मरण मंत्र
Remembrance Mantra of Lord Shri Vishnu
भगवान श्री विष्णु का प्रातः कालीन स्मरण मंत्र
Morning Remembrance Mantra of Lord Shri Vishnu
॥ श्रीहरिः ॥
निम्नलिखित श्लोक का प्रातःकाल पाठ करनेसे बहुत कल्याण होता है, जैसे —
1-दिन अच्छा बीतता है, 2-दुःस्वप्न, कलिदोष, शत्रु, पाप और भवके भयका नाश होता है, 3-विषका भय नहीं होता, 4- धर्मकी वृद्धि होती है, अज्ञानीको ज्ञान प्राप्त होता है, 5- रोग नहीं होता, 6- पूरी आयु मिलती है, 7- विजय प्राप्त होती है, 8-निर्धन धनी होता है, 9- भूख-प्यास और कामकी बाधा नहीं होती तथा 10 - सभी बाधाओंसे छुटकारा मिलता है इत्यादि।
निष्कामकर्मियोंको भी केवल भगवत्प्रीत्यर्थ इन श्लोकोंका पाठ करना चाहिये-
प्रातः स्मरामि भवभीतिमहार्तिनाशं
नारायणं गरुडवाहनमब्जनाभम्।
ग्राहाभिभूतवरवारणमुक्तिहेतुं
चक्रायुधं तरुणवारिजपत्रनेत्रम् ॥
'संसारके भयरूपी महान् दुःखको नष्ट करनेवाले, ग्राह से गजराज को मुक्त करनेवाले, चक्रधारी एवं नवीन कमलदल के समान नेत्रवाले, पद्मनाभ गरुडवाहन भगवान् श्रीनारायण का मैं प्रातःकाल स्मरण करता हूँ।'