× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

फुलेरा दूज - फुलैरा दूज

Phulera Dooj

विष्णु का ध्यान - पंचदेव पूजन विधि * विष्णुस्मरण * श्री विष्णु सहस्र नाम स्तोत्रम् * कृष्ण जन्माष्टमी * श्री राधाष्टमी * श्री राधाष्टकम * मधुराष्टकम् * युगलाष्टकम् * गोपाल सहस्त्रनाम पाठ * एकादशी * सम्पूर्ण एकादशी व्रत सूची * भगवान विष्णु के 108 नाम * ओम जय जगदीश हरे आरती * तुलसी विवाह व्रत * भीष्मपञ्चक व्रत * क्या एकादशी को तुलसी में जल देना चाहिए? * विष्णु के पूजन में चढ़ने वाले और न चढ़ने वाले पत्र-पुष्प * श्री विष्णु शत नामावलि (विष्णु पुराण) * विष्णुरूपा गायत्री का ध्यान * अनंत चतुर्दशी * दशावतार व्रत * सप्तश्लोकी गीता हिंदी अर्थ सहित * महाद्वादशी व्रत * हरि वासर और दूजी एकादशी क्या होता है? * विष्णु पुराण * पद्म पुराण * पापमोचिनी एकादशी * कामदा एकादशी * वरुथिनी एकादशी * मोहिनी एकादशी * अपरा एकादशी * निर्जला एकादशी * योगिनी एकादशी * देवशयनी एकादशी * कामिका एकादशी * पुत्रदा पवित्रा एकादशी * अजा अन्नदा एकादशी * इंदिरा एकादशी * पापांकुशा एकादशी * रमा एकादशी * देवउठनी एकादशी या देव प्रबोधिनी एकादशी * उत्पन्ना एकादशी * मोक्षदा एकादशी * सफला एकादशी * पुत्रदा एकादशी * षटतिला एकादशी * जया एकादशी * विजया एकादशी * आमलकी एकादशी * परम एकादशी * पद्मिनी कमला एकादशी * त्रिस्पृशा एकादशी * मत्स्य द्वादशी व्रत - व्यञ्जनद्वादशी व्रत
 
Phulera-Dooj फुलेरा दूज या फुलैरा दूज

॥ श्रीहरिः ॥

फुलेरा दूज 12 मार्च, 2024 मंगलवार को है।

फुलेरा दूज या फुलैरा दूज के रूप में भी जाना जाता है। फुलेरा का शाब्दिक अर्थ 'फूल' होता है। यह त्योहार फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फुलेरा दूज का दिन समस्त प्रकार के दोषों से मुक्त होता है। मान्यता के अनुसार, इस दिन से ही भगवान श्री कृष्ण ने फूलों की होली खेलना शुरू किया था और इसी दिन से मथुरा में होली की शुरुआत हो जाती है। इस दिन ब्रज में श्री कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है। श्री कृष्ण और राधा रानी को अबीर और गुलाल अर्पित किए जाते हैं और माखन मिश्री का भव्य भोग भी लगाया जाता है। इस दिन विधिपूर्वक श्री राधा-कृष्ण की पूजा और व्रत करने से वैवाहिक जीवन खुशहाली से भरा रहता है और श्री राधा-कृष्ण प्रसन्न होते हैं।

फुलेरा दूज शुभ मुहूर्त (Phulera Dooj 2024 Shubh Muhurat)

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट से होगी और द्वितीया तिथि समाप्त 12 मार्च 2024 को सुबह 07 बजकर 13 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व है। ऐसे में फुलेरा दूज का पर्व 12 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन श्री राधा-कृष्ण की पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 09 बजकर 32 मिनट से दोपहर 02 बजे तक है।

फुलेरा दूज पूजा विधि (Phulera Dooj Puja Vidhi)

1. फुलेरा दूज के दिन ब्रह्म बेला में उठें और दिन की शुरुआत श्री राधा-कृष्ण के ध्यान से करें।

2. इसके बाद स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें।

3. अब सूर्य देव को जल अर्पित करें।

4. इसके बाद श्री राधा-कृष्ण का गंगाजल, दही, जल, दूध और शहद से अभिषेक करें। उन्हें वस्त्र पहनाकर विशेष श्रृंगार करें। अब उन्हें चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर कर विराजमान करें। उनके ऊपर टोकरी से फूलों की बरसात करें।

5. इसके बाद नैवेद्य, धूप, फल आदि अर्पित करें। घी का दीपक जलाकर उनकी आरती करें। इसके पश्चात उन्हें माखन मिश्री, खीर, फल और मिठाई का भोग लगाएं। भोग में तुलसी दल को अवश्य शामिल करें। मान्यता है कि बिना तुलसी दल के भगवान श्री कृष्ण भोग स्वीकार नहीं करते हैं।

6. फिर अंत में श्रीहरि के मंत्रों का जाप करें।


***********

www.indianstates.in

फुलेरा दूज - फुलैरा दूज Phulera Dooj